नई Aprilia SR 160 और SR 125 स्कूटर भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, इंजन और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

अप्रीलिया ने मंगलवार को भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित स्कूटर, Aprilia SR 160 और Aprilia SR 125 को लॉन्च किया है। कंपनी ने SR 160 स्कूटर को 1,17,494 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतारा है। इस स्कूटर को तीन वेरिएंट- SR 160 स्टैंडर्ड (1,17,494 रुपये), SR 160 Race (1,26,636 रुपये) और SR 160 Carbon (1,19,975 रुपये) में पेश किया गया है। वहीं SR 125 को 1,07,595 रुपये की कीमत पर पेश किया है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, पुणे के आधार पर लागू हैं।

नई Aprilia SR 160 और SR 125 स्कूटर भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, इंजन और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

क्या है नया

अप्रीलिया के दोनों नए स्कूटरों के डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया गया है, दोनों स्कूटर अब बेहतर तकनीक और फीचर्स के साथ आती हैं। Aprilia SR 160 और SR 125 में एलईडी हेडलाइट, शार्प फ्रंट एप्रन, एयरोडायनामिक काउल, फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, X शेप में टेल लाइट, चौड़े ग्रैब रेल, स्टाइलिश सप्लीट सीट, आदि दिए गए हैं।

नई Aprilia SR 160 और SR 125 स्कूटर भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, इंजन और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दोनों स्कूटरों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्कूटर की रियल टाइम माइलेज, स्पीड, कॉल-मैसेज अलर्ट, आरपीएम, टॉप स्पीड समेत कई तरह की जानकारियां मिलती है। बता दें कि ब्लूटूथ को एक्सेसरीज के तौर पर पेश किया गया है जिसे 2,000 रुपये में लगवाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने अंडर सीट लाइट और यूएसबी चार्जर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया है।

नई Aprilia SR 160 और SR 125 स्कूटर भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, इंजन और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

इंजन

इंजन की बात करें तो, Aprilia SR 160 में 160.3cc का BS6 कंप्लेंट इंजन लगाया गया है जो 11 बीएचपी पॉवर और 11.6 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। वहीं SR 125 में 124.45cc का इंजन लगाया गया है जो 9.9 बीएचपी की पॉवर और 9.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

नई Aprilia SR 160 और SR 125 स्कूटर भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, इंजन और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

दोनों स्कूटरों में सिंगल चैनल एबीएस के साथ 14-इंच अलॉय व्हील्स, सामने टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन दिया गया है। इन स्कूटरों में सामने डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है।

नई Aprilia SR 160 और SR 125 स्कूटर भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, इंजन और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

भारतीय में 160cc में कोई अन्य स्कूटर उपलब्ध नहीं है। हालांकि, Aprilia SR 160 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Yamaha Aerox 155 से हो सकता है। यह भारत में एकमात्र स्कूटर है जो Aprilia SR 160 को टक्कर देगी। वहीं भारत में 125cc सेगमेंट में कई कंपनियों के स्कूटर उपलब्ध हैं। इस सेगमेंट में होंडा, टीवीएस और सुजुकी के स्कूटरों का कब्जा है, लेकिन फीचर्स के मामले में Aprilia SR 125 अपने सेगमेंट में अन्य स्कूटरों से कहीं आगे हैं। Aprilia SR 125 का मुकाबला Honda Activa 125, टीवीएस एनटॉर्क 125 और Suzuki Access 125 जैसी स्कूटरों से है।

नई Aprilia SR 160 और SR 125 स्कूटर भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, इंजन और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

भारत में अप्रीलिया के नए वाहनों की बात करें तो, कंपनी ने इसी साल सितंबर में RS 660 स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया है। यह बाइक भारत में 13.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारी गई है।

नई Aprilia SR 160 और SR 125 स्कूटर भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, इंजन और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

अप्रीलिया आरएस 660 को भारत में सीबीयू (CBU) रूट के माध्यम से लाया जा रहा है। अप्रीलिया आरएस 660 तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध की गई है जिसमें एपेक्स ब्लैक, लावा रेड और एसिड गोल्ड शामिल हैं।

नई Aprilia SR 160 और SR 125 स्कूटर भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, इंजन और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

इस बाइक में 659cc पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 10,500 आरपीएम पर 99 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 8500 आरपीएम पर 67 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia sr 160 sr 125 launched in india price features details
Story first published: Tuesday, November 16, 2021, 15:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X