Aprilia RS 660 & Tuono 660 Launched: अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 13.09 लाख रुपये

अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इन्हें क्रमशः 13.39 लाख रुपये व 13.09 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 की बुकिंग पिछले महीने ही देशभर के डीलरशिप के माध्यम से शुरू कर दी गयी है, हालांकि अभी तक इन्हें वेबसाइट में अपडेट नहीं किया गया है।

Aprilia RS 660 & Tuono 660 Launched: अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 13.09 लाख रुपये से शुरू

अप्रीलिया आरएस 660 शार्प लुक वाली बाइक्स है, जो कि ट्रिपल एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट, स्पोर्टी फेयरिंग, मस्क्युलर फ्यूल टैंक, यूएसडी फ्रंट फोर्क दिया गया है। इस बाइक में क्लिप ऑन हैंडलबार व रियर सेट फूटपेग दिया गया है जो इसे अग्रेसिव राइडिंग स्टांस देता है।

Aprilia RS 660 & Tuono 660 Launched: अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 13.09 लाख रुपये से शुरू

वहीं कम्फर्ट सुनिश्चित करने के लिए चौड़ा सीट दिया गया है। ट्यूनो 660 को आरएस 660 के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और दोनों ही बाइक के डिजाईन एलिमेंट काफी मिलते जुलते हैं। हालांकि फेयरिंग डिजाईन अलग है और इसमें सिंगल पीस हैंडलबार दिया गया है।

Aprilia RS 660 & Tuono 660 Launched: अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 13.09 लाख रुपये से शुरू

इस हैंडलबार की वजह से आरएस 660 के मुकाबले ट्यूनो 660 का राइडिंग एर्गोनोमिक्स थोड़ी आरामदेह है। दोनों ही बाइक में 659 सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है लेकिन दोनों का आउटपुट अलग है। जहां ट्यूनो 660 का इंजन 95 बीएचपी का पॉवर व 67 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Aprilia RS 660 & Tuono 660 Launched: अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 13.09 लाख रुपये से शुरू

वहीं आरएस 660 थोड़ी अधिक ताकतवर है, जो कि 100 बीएचपी का पॉवर व 67 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, वहीं क्लचलेस अप व डाउन शिफ्ट के लिए क्विकशिफ्टर दिया गया है।

Aprilia RS 660 & Tuono 660 Launched: अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 13.09 लाख रुपये से शुरू

अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 में ढेर सारे फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं, इसमें डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, कोर्नारिंग एबीएस, एंटी व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, राइडिंग मोड (कम्यूट, डायनामिक, इंडिविजुअल, चैलेंज व टाइम अटैक) दिया गया है।

Aprilia RS 660 & Tuono 660 Launched: अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 13.09 लाख रुपये से शुरू

अप्रीलिया ट्यूनो 660 को कांसेप्ट ब्लैक, इरिडियम ग्रे व एसिड गोल्ड रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, वहीं आरएस को अपैक्स ब्लैक, लावा रेड व एसिड गोल्ड में उपलब्ध कराया गया है। इन दोनों बाइक्स को सीबीयू रूट के तहत भारत में लाया जाता है।

Aprilia RS 660 & Tuono 660 Launched: अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 13.09 लाख रुपये से शुरू

बाइक्स में बड़ा इंजन होने के बावजूद इनका वजन लगभग 165 किलोग्राम है। ये 650 सीसी सेगमेंट में सबसे हल्की बाइक्स भी मानी जा रही हैं। इनकी डिलीवरी पेमेंट करने के 8 हफ्ते बाद डिलीवरी हो सकती है। अब देखना होगा कि इन बाइक्स को भारतीय बाजार में कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia RS 660 & Tuono 660 Launched In India, Priced At Rs. 13.09 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 9, 2021, 12:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X