Aprilia RS 660 डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा खास

अप्रीलिया भारत में अपनी नई बाइक Aprilia RS 660 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने आरएस 660 को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। बता दें कि कंपनी इस साल मार्च से ही आरएस 660 और ट्यूनो 660 की बुकिंग ले रही है। इस दौरान कंपनी ने कई बार दोनों बाइक्स का सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर जारी किया है।

Aprilia RS 660 डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा खास

बता दें कि अप्रीलिया आरएस 660 को पहले ही लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान लॉन्च को टाल दिया गया। हालांकि, अब वाहन बाजार सामान्य स्थित की ओर लौट रहा है तो कंपनी जल्द ही बाइक को लॉन्च करने का फैसला ले सकती है। भारत में त्योहारों की शुरूआत होने वाली है इसलिए उम्मीद है कंपनी अप्रीलिया आरएस 660 को सितंबर में लॉन्च कर सकती है।

Aprilia RS 660 डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा खास

अप्रिलिया आरएस 660 का डिजाइन इसके बड़े वैरिएंट आरएस वी4 से लिया गया है। आरएस 660 काफी स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक है। बाइक में आगे दिए गए एलईडी डीआरएल लाइट इसे काफी आकर्षक बनाते हैं।

Aprilia RS 660 डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा खास

इस बाइक को रेसिंग के लिए एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है ताकि हाई स्पीड में भी बाइक का संतुलन बना रहे। बाइक में थ्री-पार्ट एलईडी हेडलैंप लगाया गया है इसके साथ एलईडी डीआरएल लाइट भी लगाया गया है। बाइक के सामने और पीछे के डिजाइन को शार्प रखा गया है। इसमें स्पोर्टी फ्यूल टैंक के साथ कई जगह क्रीज दिए गए हैं।

Aprilia RS 660 डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा खास

भारत में अप्रीलिया आरएस 660 को पूरी तरह से निर्मित यूनिट यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लाया जा रहा है। इस बाइक में 659cc पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 10,500 आरपीएम पर 99 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 8500 आरपीएम पर 67 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Aprilia RS 660 डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा खास

अप्रीलिया आरएस 660 फ्यूल एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और एलईडी डीआरएल लाइट दिया गया है। बाइक में सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे एडजस्टिब्ल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें थ्री लेवल कॉर्नरिंग एबीएस, एडजस्टिब्ल व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Aprilia RS 660 डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा खास

इसके अलावा बाइक में पांच राइडिंग मोड, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे। अप्रीलिया आरएस 660 को एपेक्स ब्लैक, लावा रेड और एसिड गोल्ड में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में यह बाइक होंडा सीबीआर 650आर, कावासाकी निंजा 650 और केटीएम 790 ड्यूक को टक्कर दे सकती है। भारत में इसे 13-14 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia rs 660 start reaching dealerships launch soon details
Story first published: Monday, August 30, 2021, 13:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X