Aprilia RS 660 & Tuono 660 Bookings Open: अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 की बुकिंग हुई शुरू

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी अप्रीलिया अपनी दो नई बाइक्स अप्रीलिया आरएस 660 और अप्रीलिया ट्यूनो 660 को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। लेकिन इससे पहले कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों ही बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

ऑटो कार इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो पियाजियो व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और एमडी, डिएगो ग्रैफ़ी का कहना है कि "फिलहाल, हम डीलर्स पैन इंडिया से यह समझने के लिए ऑर्डर ले रहे हैं कि इस तरह के उत्पाद के लिए लोगों में क्या रुचि है।"

उन्होंने कहा कि "उसके बाद हम आयात करना शुरू करेंगे। मुझे लगता है कि यूरोप से 2021 की दूसरी तिमाही में आयात शुरू हो जाएगा। हम उपभोक्ताओं से पूछताछ करने की प्रक्रिया को अपना रहे हैं, क्योंकि ये बाइक्स काफी महंगी हैं और सामान्य से ज्यादा कीमत की है।"

बता दें कि हाल ही में अप्रिलिया ने अपनी नई बाइक अप्रिलिया ट्यूनो 660 मिडलवेट मोटरसाइकिल का आधिकारिक वीडियो जारी किया है। अप्रिलिया ट्यूनो 660 और अप्रिलिया आरएस 660 सुपरस्पोर्ट दोनों ही बाइक्स एक ही फैमिली से हैं।

अप्रीलिया इंडिया के सीईओ, डिएगो ग्रैफी ने कुछ समय पहले ही इस बात का खुलासा किया है कि कंपनी दोनों ही मॉडल को भारतीय बाजार में 2021 के मध्य तक उतार सकती है और इन दोनों मोटरसाइकिलों को सीबीयू रूट से भारत में लाया जाएगा।

आरएस 660 काफी स्पोर्टी और अग्रेसिव दिखने वाली स्पोर्ट्स बाइक है। बाइक में आगे दिए गए एलईडी डीआरएल लाइट इसे काफी आकर्षक बनाते हैं। इस बाइक को रेसिंग के लिए एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है ताकि हाई स्पीड में भी बाइक का संतुलन बना रहे।

बाइक में थ्री-पार्ट एलईडी हेडलैंप लगाया गया है इसके साथ एलईडी डीआरएल लाइट भी लगाया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसका डिजाइन काफी शार्प रखा गया है। बाइक में शार्प क्रीज लाइन से साथ स्पोर्टी फ्यूल टैंक लगाया गया है।

अप्रिलिया ट्यूनो 660 की बात करें तो इसका डिजाइन आरएस 660 सुपरस्पोर्ट की तरह ही है। हालांकि कंपनी ने इस बाइक में एक प्रकार का आधा-फ़ेयरिंग इस्तेमाल किया है, जिसके चलते इस बाइक के इंजन को देखा जा सकता है।

इन दोनों बाइक्स के इंजन की बात करें तो, इनमें 660 सीसी का पैरलल-ट्विन इंजन लगाया गया है जो 100 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। बाइक्स में बड़ा इंजन होने के बावजूद इनका वजन लगभग 165 किलोग्राम है। ये 650 सीसी सेगमेंट में सबसे हल्की बाइक्स भी मानी जा रही हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia RS 660 And Tuono 660 Bookings Open Expected Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 24, 2021, 18:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X