Ampere ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम घटाए, फेम-2 में संशोधन का ग्राहकों को मिलेगा फायदा

एम्पीयर मोबिलिटी (Ampere Mobility) ने संशोधित फेम-2 सब्सिडी के तहत अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में कमी की है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में 9,000 रुपये की कटौती कर रही है। कंपनी ने बताया है कि कीमत में कटौती से अब एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर देश भर में किफायती हो गए हैं।

Ampere

बता दें कि एम्पीयर ने Zeal और Magnus Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल की एक्स-शोरूम की कीमत में 9,000 रुपये की कमी की है। पहले एम्पीयर Zeal 68,990 रुपये और Magnus Pro 74,990 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचे जा रहे थे। वहीं, अब Zeal और Magnus Pro की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 59,990 रुपये और 65,990 रुपये होगी।

अन्य कंपनियों ने भी दाम घटाए

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं ने संशोधित FAME-2 स्कीम का स्वागत किया है। मालूम हो कि एम्पीयर मोबिलिटी के अलावा Ather, TVS, Okinawa, Hero Electric और Revolt ने भी अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों की कीमत में 10,000 रुपये से 15,000 रुपये की कटौती की है।

सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी

बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर केंद्र सरकार के तरफ से FAME-2 स्कीम के तहत सब्सिडी दी जाती है। हाल में ही इस योजना में संशोधन किया गया जिसके बाद प्रति किलोवाट पर सब्सिडी को 10,000 रुपये बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया। यानी अब 1 किलोवाट की बैटरी वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर 15,000 रुपये इंसेंटिव मिलेगा। 2 किलोवाट बैटरी वाले टू व्हीलर पर 30,000 रुपये और 3 किलोवाट वाली टू व्हीलर पर 45,000 रुपये का इंसेंटिव मिलेगा।

सरकार ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए इंसेंटिव अमाउंट फिक्स्ड भी कर दिया है जो कीमत से 40 प्रतिशत किया गया है। यह अपने पिछली लिमिट 20 प्रतिशत से दोगुना ज्यादा है। बता दें कि Fame-2 योजना के तहत सब्सिडी का पत्र बनने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की न्यूनतम रेंज 80 किलोमीटर और रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा होनी चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ampere electric scooter becomes cheaper by Rs 9,000 after FAME-2 revision. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 18, 2021, 20:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X