Ampere Opens 300th Dealership: एम्पियर इलेक्ट्रिक ने महाराष्ट्र के पनवेल में खोला 300वां डीलरशिप

एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने अपने डीलरशिप का विस्तार करते हुए महाराष्ट्र के पनवेल में 300वें डीलरशिप का उद्घाटन किया है। कंपनी ने पिछले साल लॉकडाउन के खत्म होने के बाद देश में 80 से अधिक डीलरशिप आउटलेट खोले हैं। एम्पियर इलेक्ट्रिक ने 18 महीनों में परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश किया है और देश में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों में शामिल हो गई है।

Ampere Opens 300th Dealership: एम्पियर इलेक्ट्रिक ने महाराष्ट्र के पनवेल में खोला 300वां डीलरशिप

कंपनी ने अपने बिजनेस मॉडल के तहत कमर्शियल और पर्सनल वाहन के क्षेत्र में हजारों नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को जोड़ा है। कंपनी अपनी बिजनेस टू बिजनेस मॉडल के तहत डिलीवरी पार्टनर्स और राइड शेयरिंग कंपनियों को परफॉर्मेंस स्कूटर उपलब्ध कर रही है, साथ ही पर्सनल मोबिलिटी के क्षेत्र में भी एम्पियर स्कूटरों की मांग बढ़ रही है।

Ampere Opens 300th Dealership: एम्पियर इलेक्ट्रिक ने महाराष्ट्र के पनवेल में खोला 300वां डीलरशिप

मौजूदा समय में व्यक्तिगत वाहन के तौर पर टू-व्हीलर्स की मांग बढ़ रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर ईंधन पर चलने वाले वाहनों का बेहतर विकल्प के रूप में उभर रहे हैं। ऑफिस या कॉलेज जाने वाले लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लायी गई फेम-2 नीति भी बिक्री बढ़ाने में कंपनियों की मदद कर रही है।

Ampere Opens 300th Dealership: एम्पियर इलेक्ट्रिक ने महाराष्ट्र के पनवेल में खोला 300वां डीलरशिप

मौजूदा समय में भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एम्पियर 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है। कंपनी अब तक 75,000 नए ग्राहकों को जोड़ चुकी है। कंपनी भारत में रियो, मैग्नस, जील, वी48 समेत कुछ अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल की बिक्री कर रही है।

Ampere Opens 300th Dealership: एम्पियर इलेक्ट्रिक ने महाराष्ट्र के पनवेल में खोला 300वां डीलरशिप

एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज में परफॉर्मेंस स्कूटरों के साथ किफायती स्कूटर भी शामिल हैं। एम्पियर ने मैग्नस 60, धीमी गति वाले स्कूटर को 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया है। एम्पियर जील एक्स और रियो प्लस स्कूटर अधिक फीचर्स और रेंज के साथ परफॉरमेंस रेंज में शामिल है।

Ampere Opens 300th Dealership: एम्पियर इलेक्ट्रिक ने महाराष्ट्र के पनवेल में खोला 300वां डीलरशिप

एम्पियर के स्कूटरों में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, इग्निशन स्टार्ट बटन, ट्यूब लेस्स टायर, एलईडी लाइट जैसे नए फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। कंपनी ने ग्रामीण इलाकों के लिए बेहतर फीचर्स के साथ वी8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी उतारा है।

Ampere Opens 300th Dealership: एम्पियर इलेक्ट्रिक ने महाराष्ट्र के पनवेल में खोला 300वां डीलरशिप

एम्पियर का दावा है कि कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे हल्के स्कूटरों में से एक हैं और इनमे बेस्ट-इन-क्लास मोटर लगाया जाता है। एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर में की-लेस एंट्री, एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अंडर सीट स्टोरेज, एंटी-थेफ्ट अलार्म तथा सीबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Ampere Opens 300th Dealership: एम्पियर इलेक्ट्रिक ने महाराष्ट्र के पनवेल में खोला 300वां डीलरशिप

एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 110 cc की पेट्रोल वाली स्कूटर को टक्कर देती है। इस स्कूटर को आकर्षक डिजाईन व ढेर सारे फीचर्स के साथ लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लेड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो ईको मोड में 100 किलोमीटर की रेंज, वहीं क्रूज मोड में 80 किमी की रेंज प्रदान करती है।

Ampere Opens 300th Dealership: एम्पियर इलेक्ट्रिक ने महाराष्ट्र के पनवेल में खोला 300वां डीलरशिप

एम्पियर मैग्नस प्रो सिर्फ 10 सेकंड में 0 - 40 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम गति 55 किमी/घंटा रखी गयी है। इस स्कूटर में लिम्प होम फीचर दिया गया है जिससे बैटरी के 10 प्रतिशत होने पर स्कूटर 10 किलोमीटर तक चल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ampere electric opens 300th dealership in Panvel Maharashtra details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 22, 2021, 14:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X