Triumph Trident 660 5 Things To Know: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के बारे में जानें ये 5 खास बातें

बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने 6 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपनी नई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को लॉन्च किया था। आपको बता दें यह बाइक कंपनी की एंट्री-लेवल स्ट्रीट नेकेड बाइक के तौर पर सबसे सस्ती पेशकश बन गई है। ट्रायम्फ इंडिया ने इसे 6.95 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है।

Triumph Trident 660 5 Things To Know: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के बारे में जानें ये 5 खास बातें

भारतीय बाजार में यह बाइक हाल ही में लॉन्च हुई होंडा सीबी650आर और साथ ही कावासाकी की जेड650 के मुकाबला करेगी। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की पांच खास चीजों के बारे में, जिससे आपको अंदाजा होगा कि यह बाइक कैसी है।

Triumph Trident 660 5 Things To Know: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के बारे में जानें ये 5 खास बातें

1. डिजाइन

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में आगे एक गोल हेडलाइट और घुटने के कट-आउट के साथ समकालीन दिखने वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ट्रायम्फ ने ट्राइडेंट 660 की स्टाइलिंग को बैलिस्टिक नहीं किया है। इसमें रियर टायर हगर-माउंटेड नंबरप्लेट, एक अंडरस्लंग एग्जॉस्ट और एक फ्लैट-स्टाइल हैंडलबार दी गई है।

Triumph Trident 660 5 Things To Know: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के बारे में जानें ये 5 खास बातें

2. कलर ऑप्शन

वैश्विक बाजारों की तरह ही ट्रायम्फ इंडिया ने भारत में नई ट्राइडेंट 660 को चार कलर ऑप्शन में पेश किया है। इन पेंट स्कीम में मैट जेट ब्लैक एंड मैट सिल्वर आइस, सिल्वर आइस एंड डियाब्लो रेड, क्रिस्टल व्हाइट एंड सफायर ब्लैक के साथ पेश कर रही है।

Triumph Trident 660 5 Things To Know: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के बारे में जानें ये 5 खास बातें

3. इंजन

इस मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें तो इसे पावर देने के लिए 660 सीसी का इनलाइन 3-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 10,250 आरपीएम पर 81 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,250 आरपीएम पर 64 एनएम का टॉर्क देता है।

Triumph Trident 660 5 Things To Know: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के बारे में जानें ये 5 खास बातें

इसके अलावा कंपनी ने ट्रायम्फ ट्राइडेंट के इस इंजन के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। वहीं इस बाइक में स्लिपर क्लच को स्टैंडर्ड तौर पर पेश किया गया है। कंपनी ने बाइक में क्विकशिफ्टर को वैकल्पिक एक्सेसरीज के तौर पर पेश किया है।

Triumph Trident 660 5 Things To Know: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के बारे में जानें ये 5 खास बातें

4. हार्डवेयर

कंपनी ने इस बाइक को ट्यूबलर पैरीमीटर फ्रेम पर बनाया है और ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में 17-इंच के कास्ट-एल्यूमीनियम व्हील दिए गए हैं। सस्पेंशन के लिए कंपनी ने इसमें शोवा के 41 मिमी के अलग-अलग फंक्शन वाले फोक्स और एक प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक दिया है।

Triumph Trident 660 5 Things To Know: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के बारे में जानें ये 5 खास बातें

वहीं इस बाइक की ब्रेकिंग की बात करें तो ट्रायम्फ इंडिया ने इसमें आगे की ओर 310 मिलीमीटर ट्विन डिस्क ब्रेक दिए हैं, वहीं पीछे की तरफ 255 मिलीमीटर की सिंगल रोटर डिस्क ब्रेक दी गई है। कंपनी ने दोनों में निसिन-सोर्स्ड कैलिपर्स लगाए हैं।

Triumph Trident 660 5 Things To Know: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के बारे में जानें ये 5 खास बातें

5. फीचर्स

ट्राइडेंट 660 के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ-रेडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा अंडर सीट यूएसबी चार्जर, स्क्रॉलिंग इंडिकेटर्स, बार-एंड मिरर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, माय ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम और ट्रायम्फ शिफ्ट असिस्ट (क्विकशिफ्टर) दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
5 Things To Know About Triumph Trident 660 Features Engine Design Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 9, 2021, 14:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X