अगस्त 2021 में 36,543 यूनिट्स बेचीं गईं 350cc सेगमेंट की बाइक्स, Classic 350 रही लिस्ट में पहली

भारतीय बाजार में 350cc मोटरसाइकिल सेगमेंट काफी पसंद किया जाता है और इस सेगमेंट में ज्यादातर रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स ही बेची जा रही हैं। अगस्त 2021 में हुई 350cc सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो इस साल कंपनी ने घरेलू बाजार में 36,543 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल अगस्त में 46,177 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

अगस्त 2021 में 36,543 यूनिट्स बेचीं गईं 350cc सेगमेंट की बाइक्स, Classic 350 रही लिस्ट में पहली

इस साल 350cc मोटरसाइकिल सेगमेंट की घरेलू बिक्री में 20.86 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं मंथ-ऑन-मंथ बिक्री के मामले में भी इस सेगमेंट की बिक्री में 6.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि जुलाई 2021 में सभी कंपनियों ने घरेलू बाजार में 39,034 यूनिट 350cc मोटरसाइकिलें बेचीं थीं।

अगस्त 2021 में 36,543 यूनिट्स बेचीं गईं 350cc सेगमेंट की बाइक्स, Classic 350 रही लिस्ट में पहली

सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc बाइक की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर Royal Enfield Classic 350 का नाम है। बीते माह कंपनी ने इस बाइक की 23,453 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि बीते साल इसी माह में कंपनी ने इस बाइक की 34,791 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 32.59 प्रतिशत की गिरावट आई है।

अगस्त 2021 में 36,543 यूनिट्स बेचीं गईं 350cc सेगमेंट की बाइक्स, Classic 350 रही लिस्ट में पहली

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Royal Enfield Meteor 350 का नाम है और बीते माह इस बाइक की 6,381 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मंथ-ऑन-मंथ बिक्री के मामले में इसकी बिक्री में 34.73 प्रतिशत की गिरावट आई है। जुलाई 2021 में कंपनी ने इस बाइक की 9,777 यूनिट्स की बिक्री की थी।

अगस्त 2021 में 36,543 यूनिट्स बेचीं गईं 350cc सेगमेंट की बाइक्स, Classic 350 रही लिस्ट में पहली
No Domestic 350cc Aug-21 Aug-20 Growth (%)
1 Classic 350 23,453 34,791 -32.59
2 Meteor 350 6,381 0 -
3 Bullet 350 3,699 7,257 -49.03
4 Electra 350 1,963 4,129 -52.46
5 CB 350 1,047 0 -
No Exports 350cc Aug-21 Aug-20 Growth (%)
1 Meteor 350 2,378 0 -
2 CB 350 822 0 -
3 Classic 350 719 178 303.93
4 Bullet 350 0 0 -
5 Electra 350 0 0 -
अगस्त 2021 में 36,543 यूनिट्स बेचीं गईं 350cc सेगमेंट की बाइक्स, Classic 350 रही लिस्ट में पहली

तीसरे स्थान पर भी Royal Enfield की Bullet 350 का नाम है। बीते माह कंपनी ने इस बाइक की घरेलू बाजार में 3,699 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल अगस्त माह में कंपनी ने इस बाइक की 7,257 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 49.03 प्रतिशत की गिरावट आई है।

अगस्त 2021 में 36,543 यूनिट्स बेचीं गईं 350cc सेगमेंट की बाइक्स, Classic 350 रही लिस्ट में पहली

लिस्ट में चौथा नाम Royal Enfield की Electra 350 का है, जिसकी बीते माह 1,963 यूनिट्स की बिक्री कंपनी ने की थी। जबकि बीते साल कंपनी ने इस बाइक की 4,129 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 52.46 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

अगस्त 2021 में 36,543 यूनिट्स बेचीं गईं 350cc सेगमेंट की बाइक्स, Classic 350 रही लिस्ट में पहली

टॉप-5 की लिस्ट में आखिरी नाम Honda H'ness CB350 का है, जिसकी बीते माह कंपनी ने 1,047 यूनिट्स की बिक्री की थी। मंथ-ऑन-मंथ बिक्री से तुलना करें तो जुलाई 2021 में कंपनी ने इस बाइक की 2,285 यूनिट्स की बिक्री की थी। अगस्त में इसकी बिक्री में 54.18 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
350cc motorcycle segment sales august 2021 classic 350 meteor and more details
Story first published: Friday, September 17, 2021, 14:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X