2022 Yamaha YZF-R7 को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें डिजाईन, इंजन, फीचर्स

नई यामाहा वेजेडएफ-आर7 को ग्लोबल स्तर को पेश कर दिया गया है, यह ब्रांड के पोर्टफोलियो में वायजेडएफ-आर6 की जगह लेने वाली है। नई यामाहा वेजेडएफ-आर7 को 8999 डॉलर (करीब 6।60 लाख रुपये) की कीमत पर लाया गया है, इसमें 689 सीसी इंजन लगाया गया है, साथ ही आकर्षक डिजाईन, आधुनिक फीचर्स आदि दिए गये हैं।

2022 Yamaha YZF-R7 Unveiled: नई यामाहा वेजेडएफ-आर7 को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें डिजाईन, इंजन, फीचर्स

2022 यामाहा वेजेडएफ-आर7 को दो रंग विकल्प टीम यामाहा ब्लू व परफोर्मेंस ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। इसमें एमटी-07 के समान इंजन लगाया गया है जो 8,750 आरपीएम पर 72।3 बीएचपी का पॉवर व 6500 आरपीएम पर 67 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

2022 Yamaha YZF-R7 Unveiled: नई यामाहा वेजेडएफ-आर7 को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें डिजाईन, इंजन, फीचर्स

इसमें स्लिप असिस्टेड क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इसके इंजन में सीपी2 क्रॉसप्लेन इंजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस क्रॉसप्लेन इंजन में 270 डिग्री का क्रैंक व अनईवन फायरिंग आर्डर दिया गया है जो कि लीनियर पॉवर डिलीवरी व अलग एग्जॉस्ट नोट प्रदान करता है।

2022 Yamaha YZF-R7 Unveiled: नई यामाहा वेजेडएफ-आर7 को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें डिजाईन, इंजन, फीचर्स

इस बाइक में स्टील फ्रेम का उपयोग किया गया है जो कि यामाहा के सुपरस्पोर्ट लाइनअप में सबसे स्लिम बॉडीववर्क है। यह बाइक को और भी अधिक एयरोडायनामिक व अधिक गति पर स्थिर बना देती है। इसके डिजाईन को आर सीरिज बाइक्स जैसा ही रखा गया है।

2022 Yamaha YZF-R7 Unveiled: नई यामाहा वेजेडएफ-आर7 को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें डिजाईन, इंजन, फीचर्स

इसमें सेंट्रल एयर इनटेक दिया गया है जो एलईडी हेडलैंप व दोनों किनारों पर वाय आकार के एलईडी डीआरएल के साथ आता है। इसमें एलईडी टेललैंप, विंडस्क्रीन, क्लिप ऑन हैंडलबार, 13 लीटर का फ्यूल टैंक व अच्छी राइडिंग पोजीशन के लिए रियर सेट फूटपेग दिया गया है।

2022 Yamaha YZF-R7 Unveiled: नई यामाहा वेजेडएफ-आर7 को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें डिजाईन, इंजन, फीचर्स

सस्पेंसन के लिए इसमें सामने 41 मिमी का केवायबी यूएसडी फोर्क व पीछे लिंक टाइप मोनो शॉक दिया गया है। कंपनी ने इसके चेसिस के जियोमेट्री में भी बदलाव किया है ताकि इसकी हैंडलिंग को बेहतर किया जा सके। इसका व्हीलबेस एमटी-07 से 5 मिमी छोटा है।

2022 Yamaha YZF-R7 Unveiled: नई यामाहा वेजेडएफ-आर7 को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें डिजाईन, इंजन, फीचर्स

इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए सामने 298 मिमी का डुअल डिस्क ब्रेक, चार पॉट कैलीपर व पीछे 245 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गये हैं। फीचर्स की बात करें तो डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जो कई जानकारी प्रदान करता है।

2022 Yamaha YZF-R7 Unveiled: नई यामाहा वेजेडएफ-आर7 को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें डिजाईन, इंजन, फीचर्स

इसमें डुअल चैनल एबीएस, वैकल्पिक वन-वे क्विक शिफ्टर दिया गया है। आने वाले समय में इस बाइक को भारत में भी उतारा जा सकता है, भारतीय बाजार में लॉन्च किये जाने पर यामाहा वायजेडएफ-आर7, अप्रिलिया आरएस660 जैसे मॉडल को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 Yamaha YZF-R7 Unveiled: New Japanese Middle-Weight Supersport Replaces The R6. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X