2022 KTM RC 390 और RC 125 का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या किए गए हैं बदलाव

बाइक निर्माता कंपनी KTM Motorcycles ने अपनी 2022 KTM RC 390 और KTM RC 125 को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। काफी लंबे समय के इंतजार के बाद कंपनी ने इन बाइक्स का खुलासा कर दिया है, लेकिन डिजाइन के मामले में इन मोटरसाइकिल्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

2022 KTM RC 390 और RC 125 का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या किए गए हैं बदलाव

कंपनी ने इन बाइक्स के फ्यूल-टैंक को अब बड़ा कर दिया है और अब इसमें 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। बता दें कि मौजूदा मॉडल्स में छोटा फ्यूल टैंक दिया जाता है, जो इसकी एक कमी है। इन बाइक्स की टेस्टिंग के दौरान कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनसे इनकी डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चला था।

2022 KTM RC 390 और RC 125 का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या किए गए हैं बदलाव

आपको बता दें कि कंपनी ने इन नए RC सीरीज में ज्यादा आरामदायक एर्गोनॉमिक्स दिए हैं। इनकी क्लिप-ऑन हैंडलबार की ऊंचाई को 10 मिमी तक एडजस्ट किया जा सकता है। सीट की ऊंचाई 11 मिमी कम है और अब यह 824 मिमी होने वाली है, जबकि इनके ग्राउंड क्लीयरेंस 8 मिमी बढ़ा कर 158 मिमी तक कर दिया गया है।

2022 KTM RC 390 और RC 125 का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या किए गए हैं बदलाव

इंजन की बात करें तो 2022 KTM RC 390 में 373cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 43 बीएचपी की पावर और 37 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन में कंपनी ने स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है।

2022 KTM RC 390 और RC 125 का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या किए गए हैं बदलाव

वहीं 2022 KTM RC 125 के इंजन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में 124.7cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 15 बीएचपी की पावर और 12 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।

2022 KTM RC 390 और RC 125 का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या किए गए हैं बदलाव

जानकारी के अनुसार केटीएम आरसी 125 में नया बॉडीवर्क और फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। केटीएम आरसी 200 की तरह, नई केटीएम आरसी 125 भी सब-फ्रेम पर बोल्ट के साथ एक नई चेसिस पर बनाई गई है। इन दोनों RC मोटरसाइकिलों को उनके आउटगोइंग मॉडल्स के मुकाबले बड़े फेयरिंग और बॉडी पैनल लगाए गए हैं।

2022 KTM RC 390 और RC 125 का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या किए गए हैं बदलाव

इसके अलावा इस बाइक में नए स्प्लिट एलईडी यूनिट के साथ हेडलैंप डिजाइन और नए कलर ऑप्शन्स के साथ नए अलॉय व्हील्स जैसे अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें लंबी विंडस्क्रीन, लोअर सेट हैंडलबार, फॉरवर्ड सेट फुटपेग, स्टेप अप सीटिंग और मस्कुलर फ्यूल टैंक डिजाइन दिया गया है।

2022 KTM RC 390 और RC 125 का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या किए गए हैं बदलाव

केटीएम आरसी 390 की बात करें तो इस बाइक में एक सिंगल LED हेडलैम्प लगाया जाएगा, जिसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स मिलते हैं। फीचर्स अपडेट की बात करें तो इस बाइक में सब-फ्रेम पर नया बोल्ट, शार्प LED टर्न इंडिकेटर्स, नई स्प्लिट सीट्स और एक नया डिजाइन किया गया रियर प्रोफाइल देखने को मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
2022 ktm rc 390 and rc 125 officially unveiled expected launch soon details
Story first published: Wednesday, September 1, 2021, 10:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X