2022 Indian Chief लाइनअप भारत में 20.75 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

2022 Indian Chief लाइनअप को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 20.75 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। 2022 Indian Chief लाइनअप में कंपनी चीफ डार्क हॉर्स, इंडियन चीफ बॉबर डार्क हॉर्स व इंडियन चीफ लिमिटेड एडिशन मॉडल शामिल है, कंपनी ने अपनी 100वीं वर्षगांठ पर इन बाइक्स को उतारा है।

2022 Indian Chief लाइनअप भारत में 20.75 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

2022 Indian Chief लाइनअप को कंपनी ने क्लासिक स्टील वेल्डेड ट्यूब फ्रेम पर तैयार किया गया है। इस लाइनअप में 15.1 लीटर फ्यूल टैंक, LED लाइटिंग, बिना चाबी के शुरू करने की सुविधा, दो preload-adjustable रियर शॉक, थोड़ा ऊपर उठा हुआ पीछे वाला फेंडर व Pirelli Night Dragon टायर लगाये गये हैं।

2022 Indian Chief लाइनअप भारत में 20.75 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

इन बाइक्स में क्रूज कंट्रोल के अलावा throttle response को बदलने के लिए स्पोर्ट, स्टैंडर्ड व टूर जैसे राइड मोड में से एक का चुनाव कर सकते हैं। इसके व्हीलबेस 1626 मिमी, सीट की ऊंचाई को 662 मिमी पर तथा इसका वजन 304 किलोग्राम रखा गया है। इन सब की वजह से यह बाइक चलाने में आसान हो जाता है।

2022 Indian Chief लाइनअप भारत में 20.75 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

2022 Indian Chief लाइनअप में 1890cc का इंजन लगाया गया है जो 162 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें ABS स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है। वहीं चीफ व चीफ बॉबर डार्क हॉर्स को और भी प्रीमियम लुक देने के लिए gloss black फिनिश दिया गया है, वहीं Super Chief Limited में क्रोम फिनिश दिया गया है।

2022 Indian Chief लाइनअप भारत में 20.75 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

इसके साथ ही सभी मॉडल मॉडल प्रीमियम अनुभव देता है और इसमें industry-first, 101 मिमी का राइड कमांड सिस्टम दिया गया है। RIDE COMMAND सिस्टम को राइडर ग्रिप कंट्रोल की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है, या फिर digital IPS touchscreen डिस्प्ले से भी नियंत्रित किया जा सकता है।

2022 Indian Chief लाइनअप भारत में 20.75 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

राइडर्स कई interfaces, जिसमें दो अलग गाज configurations भी शामिल है, बाइक व राइड जानकारी व configurations का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप वायरलेस हेलमेट communicator का उपयोग करते हैं, राइडर्स RIDE COMMAND की मदद म्यूजिक भी कंट्रोल कर सकते हैं।

2022 Indian Chief लाइनअप भारत में 20.75 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

राइडर्स फोन जानकारी, जैसे हाल ही में किये गये कॉल, कांटेक्ट नंबर पैड व टेक्स्ट मैसेज इतिहास की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जब भी यह कनेक्टेड रहता है तो incoming calls सामने दिखता है और इसे RIDE COMMAND की मदद से उठाया या काटा जा सकता है। इसकी बुकिंग कंपनी के वेबसाइट व डीलरशिप पर जाकर की जा सकती है।

2022 Indian Chief लाइनअप भारत में 20.75 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

Indian Motorcycle ने इस ख़ास मौके पर नए लाइनअप को उतारा गया है, जो कि बेहद आकर्षक व प्रीमियम लगती है। कंपनी की इन बाइक्स की डिलीवरी जल्द ही शुरू की जा सकती है और इन्हें डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जा सकता है।

2022 Indian Chief लाइनअप भारत में 20.75 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

2022 Indian Chief लाइनअप के साथ कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर दिया है और कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए बाइक्स को कई नए फीचर्स व उपकरण के साथ उतारा है, अब देखना होगा कि दीवानों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 indian chief lineup launched in india price rs 20 75 lakh features engine details
Story first published: Friday, August 27, 2021, 13:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X