2021 TVS Apache RR 310 भारत में 2.59 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

2021 TVS Apache RR 310 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसकी बुकिंग आज से शुरू कर दी गयी है। TVS Apache RR 310 में कई बदलाव किये गये हैं। कंपनी ने बताया कि सिंतबर में इसकी 100 यूनिट व अक्टूबर में 150 यूनिट उपलब्ध कराई जायेगी। 2021 TVS Apache RR 310 की कीमत 2.59 लाख रुपये रखी गयी है। इसकी बुकिंग कीमत configuration खर्च के बराबर होने वाली है।

2021 TVS Apache RR 310 भारत में 2.59 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

2021 TVS Apache RR 310 परफोर्मेंस किट

कंपनी ने Apache RR 310 में 2 परफोर्मेंस किट का विकल्प दिया है जिसमें डायनामिक किट व रेस किट शामिल है।

डायनामिक किट - कीमत 12,000 रुपये

  • पूरी तरह से एडजस्ट की जा सकने वाली KYB फ्रंट फोर्क
  • पूरी तरह से एडजस्ट की जा सकने वाली रियर मोनोशॉक
  • जंग ना लगने वाली ड्राइव चेन
  • 2021 TVS Apache RR 310 भारत में 2.59 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

    रेस किट - कीमत 5000 रुपये

    • रेस हैंडल बार के साथ ergonomic को ट्रैक करेगी
    • बेहतर ग्रिप के लिए नुकीले फूट पेग
    • अधिक lean angle के लिए रेस वाले फूट रेस्ट
    • कंपनी का दावा है कि रेस किट अपग्रेड के साथ यह बाइक 4।5 डिग्री लीन एंगल के साथ आता है, इसमें राइडर का ग्रिप हमेशा रहता है, ऐसे में यह बाइक को किनारों पर तेजी से चलाने का भरोसा देता है।

      अन्य अपडेट की बात करें तो नया race muffler लगाया गया है जिसे पहले से थोड़ा ऊपर उठाया गया है ताकि lean angles ऊपर हो व इसमें रेस वाली exhaust note दी गयी है।

      2021 TVS Apache RR 310 भारत में 2.59 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

      instrument cluster में भी निम्न अपडेट किये गये हैं:

      • डिजिटल डॉक्यूमेंट को रख सकते है
      • डायनामिक rev limit इंडिकेटर
      • डे ट्रिप मीटर
      • ओवरस्पीड इंडिकेशन
      • इसके कलर को भी personalize किया जा सकता है:

        • TVS One-Make Championship से प्रेरित ग्राफिक्स
        • अलॉय व्हील के रंग
        • Personalised रेस नंबर
        • रेस रेप्लिका ग्राफिक्स की कीमत 4500 रुपये व रेड अलॉय व्हील की कीमत 1500 रुपये रखी गयी है।

          सुरक्षा को बेहतर करने के लिए wave key भी दिया गया है।

          2021 TVS Apache RR 310 भारत में 2.59 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

          2021 TVS Apache RR 310 में 312.7 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 33.5 बीएचपी का पॉवर और 27।3 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। यह 6 स्पीड गियरबॉक्स व slip assist क्लच के साथ आता है। इसमें चार राइडिंग मोड - ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रेन का विकल्प दिया गया है और इसके अनुसार इंजन और सस्पेंसन में बदलाव होता है।

          2021 TVS Apache RR 310 भारत में 2.59 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

          इस बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। सस्पेंसन के लिए सामने USD forks व पीछे mono-shock सेटअप दिया गया है, जो कि अब दोनों तरफ एडजस्ट सुविधा के साथ आता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक व स्टैण्डर्ड रूप से dual-channel ABS दिया गया है।

          2021 TVS Apache RR 310 भारत में 2.59 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

          इसके अलावा इस बाइक में पहले की तरह ही 5 इंच का टीएफटी कलर instrument कंसोल, Xonnect तकनीक के साथ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Glide Through Technology आदि दिया गया है।

          पुराने ग्राहकों को भी फायदा

          TVS ने घोषणा की है कि पहले जनरेशन मॉडल के मालिक जिन्होंने 2017 में यह बाइक खरीदी थी वह भी अपनी बाइक को निम्न एक्सेसरीज की मदद से अपडेट कर सकते हैं, यह उनके लिए उपलब्ध कराई जायेगी।

          • रेस हैंडलबार
          • रेस फूटपेग
          • रेस फूटरेस्ट
          • 2021 TVS Apache RR 310 भारत में 2.59 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

            इसके अतिरिक्त बीएस6 अपाचे मॉडल रखने वाले ग्राहक TFT instrument cluster को नए मॉडल में दिए गये सभी फीचर्स से अपडेट कर सकते हैं।

            क्या है TVS Build To Order?

            TVS का दावा है कि यह इंडस्ट्री में अपने तरह की पहली प्लेटफॉर्म है। इसके तहत कंपनी कई आधुनिक तकनीक फीचर्स का इस्तेमाल कर रही है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से ग्राहक TVS ARIVE एप्लीकेशन या वेब कांफिगरेटर की मदद से बाइक को तैयार करवा सकते हैं। इसमें बाइक को आर्डर करने के बाद ट्रैक भी किया जा सकता है जिसमें प्रोडक्शन से लेकर डिलीवरी तक का प्रोसेस शामिल है।

            2021 TVS Apache RR 310 भारत में 2.59 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

            ड्राइवस्पार्क के विचार

            TVS ने एक बार फिर से Apache RR 310 के साथ अपनी पूरी तकनीकी क्षमता दिखाने की कोशिश की है। नई बाइक को ट्रैक का ध्यान रखते हुए खरीदने के पहले कस्टमाइज कराया जा सकता है। इसके साथ ही इन किट्स को अलग से खरीदा भी जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 tvs apache rr310 launched price 2 59 lakh suspension performance kits customization details
Story first published: Monday, August 30, 2021, 19:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X