2021 Royal Enfield Classic 350 Testing: नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की टेस्टिंग लगातार जारी, जानें

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को कंपनी इस साल उतारने जा रही है और उसके पहले इसे लगातार टेस्ट किया जा रहा है। इस बार नई क्लासिक 350 के पिछले हिस्से की जानकारी सामने आई है, इसके सामने हिस्से को पहले ही देखा जा चुका है जिसकी जानकारी सामने आ चुकी है।

2021 Royal Enfield Classic 350 Testing: नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की टेस्टिंग लगातार जारी, यह जानकारी आई सामने

2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसके एक मॉडल में क्रोम एग्जॉस्ट व दो मॉडल में मैट ब्लैक एग्जॉस्ट दिया गया है। अब देखना होगा कि कंपनी प्रोडक्शन मॉडल में कैसी से लायी जायेगी। हालांकि यह अलग-अलग वैरिएंट के लिए हो सकता है।

2021 Royal Enfield Classic 350 Testing: नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की टेस्टिंग लगातार जारी, यह जानकारी आई सामने

हालांकि इस नए मॉडल में इंजन वर्तमान मॉडल जैसी ही हो सकती है। यह एक नई 349 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन होने वाली है जिसे मिटिओर 350 में लाया गया है। इस नए इंजन में वाइब्रेशन को कम करने के लिए एसओएचसी व बैलेंस शाफ्ट का उपयोग किया गया है।

2021 Royal Enfield Classic 350 Testing: नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की टेस्टिंग लगातार जारी, यह जानकारी आई सामने

यह इंजन मिटिओर 350 में 20.2 बीएचपी का पॉवर व 27 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसके अलावा इस नए मॉडल में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया जाएगा, इसकी मदद से ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है और कई जानकारी ली जा सकती है।

2021 Royal Enfield Classic 350 Testing: नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की टेस्टिंग लगातार जारी, यह जानकारी आई सामने

नई बाइक में गोलाकार हेडलैंप, टीयर ड्राप साइज में टर्न इंडिकेटर, चौड़े रियर फेंडर, क्रोम रियर व्यू मिरर दिया गया है। बाइक में स्प्लिट सीट और पिछले पहिये में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा, साथ ही एलईडी डीआरएल लाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ नया पेंट विकल्प दिया जा सकता है।

2021 Royal Enfield Classic 350 Testing: नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की टेस्टिंग लगातार जारी, यह जानकारी आई सामने

2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के साथ कई मॉडलों को भी उतारा जाना है। उसके पहले हाल ही में कंपनी ने नई मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की है, कंपनी ने अपनी पूरी बाइक रेंज की कीमत में 200 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है।

2021 Royal Enfield Classic 350 Testing: नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की टेस्टिंग लगातार जारी, यह जानकारी आई सामने

बुलेट 350 की कीमत अब 1,33,446 रुपये कर दी है, जबकि इसे पहले इसे 1,33,261 रुपये में बेचा जा रहा था। वहीं बुलेट 350 एक्स (केएस) और बुलेट 350 एक्स (ईएस) को कंपनी क्रमशः 1,27,279 रुपये और 1,42,890 रुपये में बेचने वाली है।

2021 Royal Enfield Classic 350 Testing: नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की टेस्टिंग लगातार जारी, यह जानकारी आई सामने

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (डुअल-चैनल एबीएस) की बात करें तो कंपनी इस बाइक को पहले 1,69,617 - 1,86,319 रुपये में बेच रही थी, वहीं अब कंपनी इसे 1,71,569 - 1,88,436 रुपये में बेचने वाली है।

Source: GaadiWaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Royal Enfield Classic 350 Testing, Rear Details Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 19, 2021, 18:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X