2021 Royal Enfield Classic 350 भारत में 1.84 लाख रुपये में हुई लॉन्च, नया इंजन, अतिरिक्त फीचर्स

2021 Royal Enfield Classic 350 को भारत में 1.84 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, इसे 5 वैरिएंट में लाया गया है। नई Classic 350 में नया इंजन व फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, इसके साथ ही नए फीचर्स जोड़े गये हैं तथा डिजाईन व स्टाइल को बेहतर किया गया है।

2021 Royal Enfield Classic 350 भारत में 1.84 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 5 वैरिएंट, नया इंजन व फीचर्स

2021 Royal Enfield Classic 350 प्राइस

  • REDDITCH - कीमत 1.84 लाख रुपये
  • HALCYON - कीमत 1.93 लाख रुपये
  • SIGNALS - कीमत 2.04 लाख रुपये
  • DARK - कीमत 2.11 लाख रुपये
  • CHROME - कीमत 2.15 लाख रुपये
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 को डीलरशिप पहुंचाना शुरू कर दिया गया है, आने वाले दिनों में इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू की जा सकती है। Classic 350 की बुकिंग आज शाम 6 बजे से शुरू कर दी जायेगी, इसे कंपनी की वेबसाइट, रॉयल एनफील्ड के एप्प या डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है।

    2021 Royal Enfield Classic 350 Price
    Redditch ₹1,84,374
    Halcyon ₹1,93,123
    Signals ₹2,04,367
    Dark ₹2,11,465
    Chrome ₹2,15,118

    सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो इसे नए जे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें 349cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है जो 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी का पॉवर व 4,000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग किया गया है।

    2021 Royal Enfield Classic 350 भारत में 1.84 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 5 वैरिएंट, नया इंजन व फीचर्स

    ब्रेकिंग के लिए सामने 300 मिमी का डिस्क ब्रेक व पीछे 270 मिमी का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इस बाइक में एबीएस स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है। ग्राहकों को वैरिएंट के अनुसार सिंगल चैनल या डुअल चैनल एबीएस का विकल्प चुनने का मौका मिलेगा।

    2021 Royal Enfield Classic 350 भारत में 1.84 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 5 वैरिएंट, नया इंजन व फीचर्स

    नई Classic 350 में गोलाकार हेडलाइट व दोनों साइड लाइट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम, गोलाकार टीएफटी स्क्रीन, स्पीडोमीटर के नीचे छोटा सा एलईडी स्क्रीन दिया गया है। इसके साथ ही हेडलाइट, टेललाइट व इंडिकेटर सभी जगह पर हैलोजन बल्ब का उपयोग किया गया है।

    2021 Royal Enfield Classic 350 भारत में 1.84 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 5 वैरिएंट, नया इंजन व फीचर्स

    2021 Royal Enfield Classic 350 में एग्जॉस्ट में क्रोम, रियर व्यू मिरर को गोलाकार, फ्यूल टैंक को पहले जैसा रखा जाएगा। सामने के मडगार्ड में मध्य में लाल रंग के लाइन के साथ क्रोम फिनिश दिया गया है। ऐसा ही फ्यूल टैंक में भी देखनें को मिलता है। सके सीट को भी नया डिजाईन दिया गया है और अब यह रंग में मिलते जुलते रंग के स्टिचिंग के साथ आते हैं।

    2021 Royal Enfield Classic 350 भारत में 1.84 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 5 वैरिएंट, नया इंजन व फीचर्स

    इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो 36 किमी/लीटर के माइलेज के साथ करीब 450 किमी का रेंज प्रदान करता है। यह बाइक अब पहले से क्लासिक व आकर्षक लगती है, इसे निम्न रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

    • क्रोम ब्रोंज
    • डार्क स्टेल्थ ब्लैक
    • डार्क गनमेटल ग्रे
    • सिग्नल्स मार्श ग्रे
    • सिग्नल्स सैंडस्टॉर्म
    • Halcyon ग्रीन
    • Halcyon ब्लैक
    • Halcyon ग्रे
    • Redditch ग्रीन
    • Redditch ग्रे
    • 2021 Royal Enfield Classic 350 भारत में 1.84 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 5 वैरिएंट, नया इंजन व फीचर्स

      इसके पुराने सिंगल downtube चेसिस की जगह पर twin-downtube स्पाइन चेसिस का उपयोग किया गया है। इसका वजन 195 किलोग्राम रखा गया है और सस्पेंसन सॉफ्ट हो गया है। कंपनी ने इसमें कई बदलाव किये है जिस वजह से नई क्लासिक 350 में वाइब्रेशन महसूस नहीं होता है और राइडिंग अनुभव बेहतर हो गयी है।

      2021 Royal Enfield Classic 350 भारत में 1.84 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 5 वैरिएंट, नया इंजन व फीचर्स

      ड्राइवस्पार्क के विचार

      क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे लोकप्रिय बाइक है जिसे एक मॉडर्न अवतार में बेहतर इंजन व फ्रेम व कई अतिरिक्त फीचर्स के साथ लाया गया है जिस वजह से यह और भी आकर्षक लगती है। हमारा अनुमान है कि बिक्री में यह पुराने मॉडल को भी पीछे छोड़ देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 royal enfield classic 350 launched price rs 1 84 lakh variant features engine colors details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X