2021 MV Agusta Brutale & Dragster 800: नई एमवी अगस्ता ब्रूटेल व ड्रैगस्टर 800 का हुआ खुलासा, जानें

इटैलियन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एमवी अगस्ता ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए 2021 ब्रूटेल और ड्रैगस्टर 800 का खुलासा कर दिया है। दोनों ही बाइक्स मौजूदा रुझानों, बेहतर इलेक्ट्रॉनिक्स और यूरो-5 आधारित इंजन के साथ बेहतर फीचर्स के साथ पेश की गई हैं।

2021 MV Agusta Brutale & Dragster 800: नई एमवी अगस्ता ब्रूटेल व ड्रैगस्टर 800 का हुआ खुलासा, जानें

बाइक कंपनी एमवी ने इन दोनों ही बाइकों को एक नया लुक देने के लिए नई लिवरीज का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने 2021 ब्रूटेल और ड्रैगस्टर में सबसे बड़ा बदलाव यह किया है कि इन दोनों ही बाइक्स में नई एलईडी हेडलाइट यूनिट दी गई है, जो पहले से कहीं ज्यादा शार्प है।

2021 MV Agusta Brutale & Dragster 800: नई एमवी अगस्ता ब्रूटेल व ड्रैगस्टर 800 का हुआ खुलासा, जानें

इसके अलावा इन बाइक्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5.5-इंच का फुल कलर टीएफटी कंसोल दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने एक डेडिकेटेड ऐप को पेश किया है, जो इंजन, सस्पेंशन और इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी चार्ज और फ्यूल लेवल के बारे में जानकारी देती है।

2021 MV Agusta Brutale & Dragster 800: नई एमवी अगस्ता ब्रूटेल व ड्रैगस्टर 800 का हुआ खुलासा, जानें

इसके अलावा कंपनी ने इन बाइक्स के कंसोल में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का फीचर भी दिया है। कंपनी ने इनके इंजन को यूरो-5/बीएस6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर अपडेट किया है, हालांकि इस अपडेट के बाद भी इसके पॉवर आउटपुट वास्तव में कोई बदलाव नहीं आया है।

2021 MV Agusta Brutale & Dragster 800: नई एमवी अगस्ता ब्रूटेल व ड्रैगस्टर 800 का हुआ खुलासा, जानें

इन बाइक्स में 798 सीसी का 3-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 140 बीएचपी की पॉवर और 87 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। हालांकि, कंपनी के अनुसार इंजन के अंदरूनी हिस्से और एग्जॉस्ट को संशोधित किया गया है।

2021 MV Agusta Brutale & Dragster 800: नई एमवी अगस्ता ब्रूटेल व ड्रैगस्टर 800 का हुआ खुलासा, जानें

इस संशोधन के चलते ही ये बाइक्स यूरो-5/बीएस6 उत्सर्जन मानकों को पूरा कर पाती है। ये बाइक्स डीएलसी-कोटेड टेपेट्स और वाल्व गाइड, नए फ्यूल इंजेक्टर, पिस्टन रॉड बेयरिंग और काउंटरशाफ्ट बीयरिंग के साथ आती है।

2021 MV Agusta Brutale & Dragster 800: नई एमवी अगस्ता ब्रूटेल व ड्रैगस्टर 800 का हुआ खुलासा, जानें

इलेक्ट्रॉनिक सुइट की बात करें तो इन बाइक्स में 5-एक्सिस आईएमयू, ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च और व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस और क्रूज़ कंट्रोल (एक्सक्लूसिव फॉर ब्रूटल) के साथ इन बाइक्स को एक बड़े पैमाने पर अपडेट किया गया है।

2021 MV Agusta Brutale & Dragster 800: नई एमवी अगस्ता ब्रूटेल व ड्रैगस्टर 800 का हुआ खुलासा, जानें

इन बाइक्स में हुए कुछ अन्य बदलावों की बात करें तो इनमें एक ट्वीड चेसिस का इस्तेमाल किया गया है, जो ज्यादा कठोरता और एक री-ट्यून्ड सस्पेंशन सेटअप प्रदान करता है। वहीं एमवी ड्रैगस्टर अब एक चौड़े 200/55 रियर सेक्शन टायर के साथ पेश की गई है, जिससे इसकी हैंडलिंग बेहतर हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 MV Agusta Brutale And Dragster 800 Unveiled Globally Features Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 12, 2021, 18:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X