Moto Guzzi V9 Roamer and Bobber Unveiled: मोटो गुजी ने वी9 रोमर और वी9 बाॅबर को किया पेश

मोटो गुजी अपनी यूनिक दिखने वाली बाइक्स के लिए जानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने 2021 वी9 रोमर और वी9 बाॅबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया है। दोनों बाइक में स्टाइल और फीचर को अपडेट किया गया है साथ ही बाइक फ्रेम को भी नया बनाया गया है। बात करें मोटो गुजी वी9 की तो यह बाइक अपने कस्टम डिजाइन लुक्स के लिए जानी जाती है।

Moto Guzzi V9 Roamer and Bobber Unveiled: मोटो गुजी ने वी9 रोमर और वी9 बाॅबर को किया पेश

इस बाइक के डिजाइन और फिनिशिंग को अपडेट किया गया है साथ ही इसमें इस्तेमाल होने वाले मटेरियल की क्वालिटी को भी पहले से बेहतर बनाया गया है। बाइक में अब टीयर ड्रॉप शेप का टैंक लगाया गया है साथ ही छोटी सीट और चौड़ा रियर फेंडर दिया गया है।

Moto Guzzi V9 Roamer and Bobber Unveiled: मोटो गुजी ने वी9 रोमर और वी9 बाॅबर को किया पेश

मोटो गुजी वी9 रोमर को सिल्वर के साथ क्रोम फिनिश में पेश किया गया है। बाइक के टैंक, साइड पैनल और फ्रंट फेंडर को ग्रे पिएंट दिया गया है जबकि अलॉय व्हील्स और इंजन कम्पार्टमेंट में ब्लैक पेंट किया गया है।

MOST READ: नई बजाज पल्सर 220एफ हुई लॉन्च, कंपनी ने दिया यह अपडेटMOST READ: नई बजाज पल्सर 220एफ हुई लॉन्च, कंपनी ने दिया यह अपडेट

Moto Guzzi V9 Roamer and Bobber Unveiled: मोटो गुजी ने वी9 रोमर और वी9 बाॅबर को किया पेश

बाइक के साइलेंसर में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है जिससे बाइक काफी शानदार दिखती है। बाइक में डुअल साइलेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में साधारण हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर दिया गया है, हेडलाइट के ऊपर ट्रांसपेरेंट विंड शील्ड भी दिया गया है। इस बाइक में स्टैंडर्ड ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है।

Moto Guzzi V9 Roamer and Bobber Unveiled: मोटो गुजी ने वी9 रोमर और वी9 बाॅबर को किया पेश

मोटो गुजी वी9 बाॅबर की बात करें तो यह बाइक अब पहले से अधिक आकर्षक हो गई है। वी9 बाॅबर में भी वी-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 90 डिग्री के एंगल पर लगाया गया है।

MOST READ: सीएस संतोष को वापस भारत लाया गया व कोमा से हुए बाहर, बैंगलोर में होगा इलाजMOST READ: सीएस संतोष को वापस भारत लाया गया व कोमा से हुए बाहर, बैंगलोर में होगा इलाज

Moto Guzzi V9 Roamer and Bobber Unveiled: मोटो गुजी ने वी9 रोमर और वी9 बाॅबर को किया पेश

इस बाइक में मैट ब्लैक पेंट का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के बॉडी पैनल, रिम, इंजन कम्पार्टमेंट और साइलेंसर में ब्लैक पेंट किया गया है। हालांकि, वी9 बाॅबर में रोमर के मुकाबले अधिक चौड़े टायर लगाए गए हैं।

Moto Guzzi V9 Roamer and Bobber Unveiled: मोटो गुजी ने वी9 रोमर और वी9 बाॅबर को किया पेश

इस बाइक में गोलाकार एलईडी हेडलाइट और टेललाइट लगाया गया है जो काफी बेहतर रौशनी देते हैं बाइक हे हेडलाइट में मोटो गुजी का लोगो दिया गया है। यह बाइक पूरी तरह ब्लैक मैट पेंट में है जिससे यह काफी आकर्षक दिखती है।

Moto Guzzi V9 Roamer and Bobber Unveiled: मोटो गुजी ने वी9 रोमर और वी9 बाॅबर को किया पेश

इंजन की बात के जाए तो, दोनों बाइक में 850 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 65 बीएचपी पॉवर और 73 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है।

Moto Guzzi V9 Roamer and Bobber Unveiled: मोटो गुजी ने वी9 रोमर और वी9 बाॅबर को किया पेश

कंपनी ने बताया है कि बाइक की फ्रेम को बेहतर संतुलन और नियंत्रण के लिए तैयार किया गया है, साथ ही यह पहले से अधिक मजबूत भी है। बाइक की कीमत का खुलासा लॉन्च के दौरान किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Moto Guzzi V9 Roamer and V9 Bobber unveiled features, engine details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 16, 2021, 18:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X