2021 Kawasaki Versys 1000: नई कावासाकी वर्सेस 1000 हुई लाॅन्च, जानें बाइक में क्या है नया

कावासाकी इंडिया ने अपनी एडवेंचर बाइक वर्सेस 1000 के 2021 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। 2021 कावासाकी वर्सेस 1000 को मामूली बदलाव के साथ लाया गया है। कंपनी ने बताया है कि अपडेटेड मॉडल के सस्पेंशन सेटअप में बदलाव किया गया हैजिससे बाइक पहले से अधिक कम्फर्टेबल हो गई है। वर्सेस के नए मॉडल को भारत में 'कैंडी लाइम ग्रीन' रंग में उतारा गया है।

2021 Kawasaki Versys 1000: नई कावासाकी वर्सेस 1000 हुई लाॅन्च, जानें बाइक में क्या है नया

2021 कावासाकी वर्सेस 1000 को 11,19,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लाया गया है। यह बाइक अपने पुराने बीएस6 मॉडल के मुकाबले 20,000 रुपये अधिक महंगी है। बता दें कि बीएस6 मॉडल को 10.99 लाख रूपए, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च गया था। वहीं, इसकी बीएस4 मॉडल को 10.89 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया था।

2021 Kawasaki Versys 1000: नई कावासाकी वर्सेस 1000 हुई लाॅन्च, जानें बाइक में क्या है नया

इसके इंजन की बात करें तो कावासाकी ने वर्सेस 1000 बीएस6 में 1,043 सीसी इनलाइन-फोर मोटर इंजन लगाया है। वर्सेस 1000 का यह इंजन 9,000 आरपीएम पर 118.3 बीएचपी की पॉवर और 7,500 आरपीएम पर 102 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। बता दें कि कंपनी ने नए मॉडल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है।

2021 Kawasaki Versys 1000: नई कावासाकी वर्सेस 1000 हुई लाॅन्च, जानें बाइक में क्या है नया

बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच भी दिया गया है। बाइक में पहले वाले ही 43 मिलीमीटर यूएसडी फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इन दोनों में ही प्रीलोड और रीबाउंड एडजस्टेबिलिटी दी गई है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में आगे 310 मिलीमीटर के ट्विन डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

2021 Kawasaki Versys 1000: नई कावासाकी वर्सेस 1000 हुई लाॅन्च, जानें बाइक में क्या है नया

वहीं पिछले पहिए में 250 मिलीमीटर की सिंगल रियर डिस्क ब्रेक दी गई है। आपको बता दें कि कावासाकी वर्सेस को एडवेंचर टूर रेंज में रखा गया है। इस बाइक में कंपनी ने 17-इंच के एलॉय व्हील्स लगाए हैं।

2021 Kawasaki Versys 1000: नई कावासाकी वर्सेस 1000 हुई लाॅन्च, जानें बाइक में क्या है नया

यह बाइक हार्डकोर ऑफरोडिंग के लिए नहीं है, बल्कि इस बाइक को लंबी दूरी के टूर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बाइक को ऑफ रोडिंग के लिए तैयार नहीं किया गया है।

2021 Kawasaki Versys 1000: नई कावासाकी वर्सेस 1000 हुई लाॅन्च, जानें बाइक में क्या है नया

इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, लीन कंट्रोल, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट दिया गया है।

2021 Kawasaki Versys 1000: नई कावासाकी वर्सेस 1000 हुई लाॅन्च, जानें बाइक में क्या है नया

कावासाकी ने हाल ही में अपनी नेकेड बाइक, कावासाकी जेडएच2 और जेडएच2 एसई को भारत में लॉन्च किया है। यह दोनों बाइक देश में कंपनी की प्रीमियम पेशकश है। कावासाकी जेडएच2 और जेडएच2 एसई को क्रमशः 21.90 लाख रुपये और 25.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

2021 Kawasaki Versys 1000: नई कावासाकी वर्सेस 1000 हुई लाॅन्च, जानें बाइक में क्या है नया

एक रिपोर्ट के मुताबिक कावासाकी इस साल 6 नए बाइक लॉन्च करेगी जिसकी शुरुआत कर दी गई है। इसमें ऑन-ट्रैक, ऑफ-रोड और क्रूजर बाइक को शामिल किया गया है। आने वाले कुछ महीनों में कंपनी नए बाइक का खुलासा कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Kawasaki Versys 1000 launched price features update details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 23, 2021, 13:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X