2021 Jawa 42 Launched: नई जावा 42 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कीमत 1.84 लाख रुपये

रेट्रो-मॉडर्न बाइक निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत साल 2018 में की थी। बीते साल ही कंपनी ने भारत में 50,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। अब कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक जावा 42 के 2021 वर्जन को बाजार में उतार दिया है।

2021 Jawa 42 New Color Option: नई जावा 42 को नए कलर ऑप्शन के साथ किया जाएगा लॉन्च, जानें

इस बाइक को कंपनी ने 1.84 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है। बता दें कि कंपनी ने नई 2021 जावा 42 को कुछ नए कॉस्मेटिक बदलावों और नए कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारा है।

2021 Jawa 42 New Color Option: नई जावा 42 को नए कलर ऑप्शन के साथ किया जाएगा लॉन्च, जानें

जानकारी के अनुसार नई अपडेटेड जावा 42 को कुछ नए कलर ऑप्शन्स जैसे व्हाइट, मैट ब्लैक और मैट रेड में पेश की गई है। इसके अलावा जावा 42 को मौजूदा कलर ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि फ्यूल टैंक और बॉडी पैनल को छोड़कर सभी कुछ ब्लैक किया गया है।

2021 Jawa 42 New Color Option: नई जावा 42 को नए कलर ऑप्शन के साथ किया जाएगा लॉन्च, जानें

बता दें कि हाल ही में कंपनी ने 2021 जावा 42 का एक टीजर जारी किया है, जिसमें कंपनी ने खुलासा किया था कि नई जावा 42 को जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा और कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है। जावा मोटरसाइकिल ने साल 2018 में जावा 42 और जावा स्टैंडर्ड को बाजार में उतारा था।

2021 Jawa 42 New Color Option: नई जावा 42 को नए कलर ऑप्शन के साथ किया जाएगा लॉन्च, जानें

इस बाइक में विंटेज अपील की तुलना में कम क्रोम हाइलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ ही थोड़ा स्ट्रिप्ड आउट डेमोर, एक ज्यादा एग्रेसिव राइडर का ट्राइएंगल और एक फ्लैट हैंडलबार सेटअप दिया गया है, जो इसे एक बेहतरीन लुक देता है।

2021 Jawa 42 New Color Option: नई जावा 42 को नए कलर ऑप्शन के साथ किया जाएगा लॉन्च, जानें

बता दें कि नई जावा 42 के लॉन्च के बाद भी कंपनी इसकी मौजूदा लाइनअप की बिक्री जारी रखेगी। मौजूदा 42 के अलावा कंपनी नई जावा 42 में अलॉय व्हील का इस्तेमाल करेगी और ब्लैक आउट ट्रीटमेंट दिया जाएगा। नई जावा 42 में क्रोम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

2021 Jawa 42 New Color Option: नई जावा 42 को नए कलर ऑप्शन के साथ किया जाएगा लॉन्च, जानें

जानकारी के अनुसार नई जावा 42 के लिए कंपनी नई एक्सेसरीज की रेंज भी ऑफर करेगी। आपको बता दें कि हाल ही में 2021 जावा 42 को वायर्ड स्पोक के स्थान पर ट्यूबलेस टायर्स व अलॉय व्हील्स के साथ टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका है।

2021 Jawa 42 New Color Option: नई जावा 42 को नए कलर ऑप्शन के साथ किया जाएगा लॉन्च, जानें

इसके अलावा जावा ने इसके एग्जॉस्ट आउटलेट्स, रियर स्प्रिंग्स और फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क्स को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया है। पिलियन ग्रैब रेल को भी नया डिजाइन दिया गया है और इस रेट्रो-मॉडर्न बाइक में एक नई विंडस्क्रीन भी जोड़ी गई है।

2021 Jawa 42 New Color Option: नई जावा 42 को नए कलर ऑप्शन के साथ किया जाएगा लॉन्च, जानें

जानकारी के अनुसार इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस बाइक में 293 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया जाता है, जो 27 बीएचपी की पॉवर और 27.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Jawa 42 New Color Options Revealed Expected Launch Soon Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X