नई Ducati Hypermotard 950 बाइक्स भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

सुपरबाइक निर्माता डुकाटी ने भारत में नई Ducati Hypermotard 950 रेंज की बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। नई Hypermotard 950 बाइक रेंज में Hypermotard 950 RVE और Hypermotard 950 SP को लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 12.99 लाख रुपये और 16.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नई हाइपरमोटार्ड 950 नवीनतम यूरो5/बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है।

नई Ducati Hypermotard 950 बाइक्स भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

नई Ducati Hypermotard 950 बाइक्स में 937cc डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा 11-डिग्री वी-ट्विन-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 9,000rpm पर 112.4 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और और 7,250rpm पर 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

नई Ducati Hypermotard 950 बाइक्स भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

बता दें कि यह बाइक चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से मौजूद है। मोटरसाइकिल के तीन वेरिएंट में बेचीं जा रही है जिसमें हाइपरमोटार्ड 950, हाइपरमोटार्ड 950 आरवीई, और हाइपरमोटार्ड 950 एसपी बाइक्स शामिल हैं। भारत में इसे दो ट्रिम्स - हाइपरमोटार्ड 950 आरवीई और हाइपरमोटार्ड 950 एसपी में पेश किया गया है।

नई Ducati Hypermotard 950 बाइक्स भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

नई Hypermotard 950 बाइक्स की कुछ प्रमुख स्टाइलिंग हाइलाइट्स के बारे में बात करें तो, इसमें ट्विन अंडर-सीट एग्जॉस्ट सेटअप, न्यूनतम बॉडीवर्क, फ्लैट सीट, ट्रेलिस फ्रेम, ट्रेलिस सब-फ्रेम, वाइड हैंडलबार, नक्कलगार्ड-इंटीग्रेटेड एलईडी ब्लिंकर और 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

नई Ducati Hypermotard 950 बाइक्स भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

डुकाटी ने दोनों बाइक्स को कुछ हाई एन्ड फीचर्स से लैस किया है जिसमें एलईडी लाइटिंग, 4.3-इंच टीएफटी डिस्प्ले, स्लिम एल्यूमीनियम हैंडलबार, रिमूवेबल फुटपेग और यूएसबी पावर सॉकेट जैसे राइडर एड्स शामिल हैं। इसके इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स में बॉश सिक्स-एक्सिस इनर्टियल प्लेटफॉर्म, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, पावर मोड्स और व्हीली कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नई Ducati Hypermotard 950 बाइक्स भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

नई Ducati Hypermotard 950 को लॉन्च करते हुए डुकाटी इंडिया के प्रबंधक निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, ठहाइपरमोटार्ड 950 डुकाटी रेंज की फन-टू-राइड बाइक है और इसे सवारी करते समय उच्च स्तर के रोमांच और नियंत्रण की गारंटी देने के लिए डिजाइन किया गया है। हाइपरमोटार्ड एक बहुत ही रोमांचक राइड अनुभव प्रदान करती है। हाइपरमोटार्ड एसपी जैसी बाइक अब भारत में मोटर वाहन के सच्चे उत्साही लोगों के लिए उपलब्ध है।"

नई Ducati Hypermotard 950 बाइक्स भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

हाल ही में कंपनी ने भारत में नई डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड फास्टहाउस (Ducati Scrambler Desert Sled Fasthouse) को 10.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी दुनिया भर में इस बाइक की केवल 800 यूनिट की उपलब्ध करेगी।

नई Ducati Hypermotard 950 बाइक्स भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

डुकाटी के अनुसार इस बाइक की बुकिंग शुरू होते कुछ मिनटों के भीतर ही सभी यूनिट बेच ली गई। बाइक निर्माता का कहना है कि डेजर्ट स्लेड फास्टहाउस डुकाटी की बाइक रेंज में सबसे सक्षम ऑफ-रोड बाइक्स में से एक है। यह बाइक खासतौर पर रोमांचक राइड और ऑफरोडिंग के लिए तैयार की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 ducati hypermotard 950 bs 6 bikes launched in india price features details
Story first published: Wednesday, November 10, 2021, 14:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X