नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस व जीएस एडवेंचर भारत में हुईं लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने अपनी नई अपडेटेड 2021 बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस और बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को पहले ही बीएस6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर अपडेट किया हुआ था।

नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस व जीएस एडवेंचर भारत में हुईं लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

कंपनी ने जहां बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस को 20.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है, वहीं बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर को 22.40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है। बता दें कि बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस को पहले भी 20.45 लाख रुपये में बेचा जा रहा था।

नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस व जीएस एडवेंचर भारत में हुईं लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

वहीं बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर की बात करें तो इसकी कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बाइक को पहले 22.35 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा था। बता दें कि इन दोनों ही बाइक्स का ‘40 साल जीएस' संस्करण भी जल्द ही पेश किया जाएगा।

नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस व जीएस एडवेंचर भारत में हुईं लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

ऐसा इसलिए क्योंकि बीएमडब्ल्यू के जीएस लाइनअप को अस्तित्व में आए हुए 40 साल पूरे गए हैं। स्पेशल एडिशन की कीमत खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। भारत में बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका और जल्द लॉन्च होने वाली डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 को टक्कर देगी।

नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस व जीएस एडवेंचर भारत में हुईं लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस पहले की तरह, यहां दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इनमें आर 1250 जीएम प्रो और आर 1250 जीएस एडवेंचर प्रो शामिल हैं। इन दोनों ही बाइक्स में से एडवेंचर प्रो नए और ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए ज्यादा उपयुक्त हैं।

नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस व जीएस एडवेंचर भारत में हुईं लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

ऐसा इसलिए क्योंकि इसे आर 1250 जीएस (190 मिली मीटर फ्रंट, 200 मिली मीटर रियर) की तुलना में पर्याप्त क्रैश प्रोटेक्शन, एक बड़ा लगेज माउंट, एक लंबा विंडस्क्रीन और अधिक सस्पेंशन ट्रैवल (210 मिलीमीटर फ्रंट, 220 मिलीमीटर रियर) मिलता है।

नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस व जीएस एडवेंचर भारत में हुईं लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

इसके अलावा, जीएस एडवेंचर की सीट की ऊंचाई 890 मिली मीटर रखी गई है और आर 1250 जीएस की सीट की ऊंचाई 850 मिली मीटर रखी गई है। वहीं फ्यूल टैंक की बात करें तो जीएस एडवेंचर में 20 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, वहीं आर 1250 जीएस में 30-लीटर पर एक बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।

नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस व जीएस एडवेंचर भारत में हुईं लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

नए फीचर्स की बात करें तो इनमें एक नया इंटीग्रल एबीएस प्रो मोड, इको राइडिंग मोड, हिल स्टार्ट कंट्रोल प्रो और डायनेमिक इंजन ब्रेक कंट्रोल दिया गया है, ये सभी राइडिंग एड्स के पिछले सेट की तुलना में ज्यादा सोफिस्टिकेटेड हो गए हैं। बाइकों को नए रंग विकल्प स्टाइल ट्रिपल ब्लैक और स्टाइल रैली में पेश किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 BMW R 1250 GS And R 1250 GS Adventure Launched At Rs 20.45 Lakhs Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 8, 2021, 14:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X