2021 Benelli Imperiale 400 Launched: नई बेनेली इम्पीरियल 400 हुई लाॅन्च, जानें क्या हैं अपडेट्स

बेनेली इंडिया ने भारत में नई बेनेली इम्पीरियल 400 को लॉन्च कर दिया है। नई बेनेली इम्पीरियल 400 को 1.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। बता दें कि 2021 बेनेली इम्पीरियल की कीमत पिछले साल लॉन्च की गई बीएस6 मॉडल से 10,000 रुपये कम है। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने और कई पुर्जों के भारत में ही निर्माण से नई बाइक की कीमत में कमी आई है।

2021 Benelli Imperiale 400 Launched: नई बेनेली इम्पीरियल 400 हुई लाॅन्च, जानें क्या हैं अपडेट्स

बात दें कि नई बेनेली इम्पीरियल 400 के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में सभी उपकरण पुराने मॉडल के जैसे ही हैं। इस बाइक को क्लासिक रेट्रो लुक दिया गया है। बाइक में आगे 41 मिमी का टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे एडजस्टिबल डुअल शॉक एबजार्बर लगाए गए हैं।

2021 Benelli Imperiale 400 Launched: नई बेनेली इम्पीरियल 400 हुई लाॅन्च, जानें क्या हैं अपडेट्स

बाइक को रेट्रो लुक देने के लिए क्लासिक राउंड हेडलैंप लगाया गया है। बाइक में आगे 19-इंच और पीछे 18-इंच के टायर का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक डुअल एबीएस के साथ दिए गए हैं।

2021 Benelli Imperiale 400 Launched: नई बेनेली इम्पीरियल 400 हुई लाॅन्च, जानें क्या हैं अपडेट्स

बेनेली इम्पीरियल 400 में क्लासिक टीयरड्राॅप फ्यूल टैंक, ऑरेंज टर्न इंडिकेटर और एग्जॉस्ट पर क्रोम मफलर मिलता है। बाइक में 374.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन लगाया गया है जो 20.71 बीएचपी पॉवर और 29 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

2021 Benelli Imperiale 400 Launched: नई बेनेली इम्पीरियल 400 हुई लाॅन्च, जानें क्या हैं अपडेट्स

यह बाइक अब दो साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी के साथ पेश की गई है। ग्राहकों को दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी खरीदने का भी विकल्प दिया जा रहा है। बेनेली इम्पीरियल 400 पर रोड साइड असिस्टेंस सर्विस भी दिया जा रहा है।

2021 Benelli Imperiale 400 Launched: नई बेनेली इम्पीरियल 400 हुई लाॅन्च, जानें क्या हैं अपडेट्स

भारत में बेनेली इम्पीरियल 400, रॉयल एनफील्ड 350 और होंडा सीबी हाइनेस को टक्कर देती है। बेनेली इंडिया ने भारत में रॉयल एनफील्ड के 650 सीसी बाइक को भी टक्कर देने की योजना तैयार कर ली है। कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया है कि जल्द ही भारत में अधिक पॉवरफुल क्रूजर बाइक को लॉन्च किया जाएगा।

2021 Benelli Imperiale 400 Launched: नई बेनेली इम्पीरियल 400 हुई लाॅन्च, जानें क्या हैं अपडेट्स

बेनेली क्रूजर सेगमेंट में इस साल अधिक पॉवरफुल बाइक लॉन्च करेगी। बेनेली इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, विकास झाभक ने बताया है कि कंपनी 2021 में अपने प्रोडक्ट लाइन को मजबूत करने वाली है। योजना के तहत नई और बेहतर बाइक को बाजार में लाया जाएगा।

2021 Benelli Imperiale 400 Launched: नई बेनेली इम्पीरियल 400 हुई लाॅन्च, जानें क्या हैं अपडेट्स

उन्होंने बताया कि कंपनी नेकेड बाइक भी लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी चार तरह के बाइक सेगेमेंट में बाइक्स लॉन्च करेगी। 2021 टीआरके 502 की बात करें तो यह एक एडवेंचर बाइक है जो ऑफ रोडिंग के लिए बनाई गई है।

2021 Benelli Imperiale 400 Launched: नई बेनेली इम्पीरियल 400 हुई लाॅन्च, जानें क्या हैं अपडेट्स

कंपनी ने हाल ही में अपनी टूरिंग बाइक टीआरके 502 के नए मॉडल को लॉन्च किया है। इस बाइक में कई नए फीचर्स और उपदटेस शामिल किये गए हैं। इस बाइक में 500 सीसी पैरलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 47 बीएचपी की पॉवर और 46 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Benelli Imperiale 400 launched price features updates details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 5, 2021, 17:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X