2021 Bajaj Pulsar 220F Launched: नई बजाज पल्सर 220एफ हुई लॉन्च, कंपनी ने दिया यह अपडेट

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी पल्सर 220एफ बाइक को कुछ नए अपडेट्स के साथ पेश कर दिया है। कंपनी ने नए मॉडल को 1.25 लाख रुपये, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर उतारा है और इसमें कई सूक्ष्म कॉस्मेटिक बदलावों के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए हैं।

2021 Bajaj Pulsar 220F Launched: नई बजाज पल्सर 220एफ हुई लॉन्च, कंपनी ने दिया यह अपडेट

इसके डिजाइन की बात करें तो नई बजाज पल्सर 220एफ अब अपडेटेड बॉडी ग्राफिक्स के साथ आती है। बजाज ने पल्सर 220एफ को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है, इन कलर ऑप्शन्स में ब्लैक ब्लू और ब्लैक रेड कलर शामिल हैं।

2021 Bajaj Pulsar 220F Launched: नई बजाज पल्सर 220एफ हुई लॉन्च, कंपनी ने दिया यह अपडेट

दोनों बाइक के साइड सेमी-फेयरिंग, फ्रंट फेंडर और टेल सेक्शन पर कलर्ड हाइलाइट्स दी गई हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने सिर्फ इसके ग्राफिक्स को ही अपडेट किया है, इसके अलावा इस बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं।

2021 Bajaj Pulsar 220F Launched: नई बजाज पल्सर 220एफ हुई लॉन्च, कंपनी ने दिया यह अपडेट

2021 बजाज पल्सर 220एफ में मुख्य बदलाव इसका अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। मोटरसाइकिल में एक एनालॉग टैकोमीटर के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। हालांकि अब इसका डिजिटल स्क्रीन कई नई और अतिरिक्त जानकारी प्रदान करता है।

2021 Bajaj Pulsar 220F Launched: नई बजाज पल्सर 220एफ हुई लॉन्च, कंपनी ने दिया यह अपडेट

इन अतिरिक्त जानकारियों में ईंधन दक्षता, रीयल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार 2021 बजाज पल्सर 220एफ के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अभी भी गियर पोजिशन इंडिकेटर और वॉच नहीं दी गई है।

2021 Bajaj Pulsar 220F Launched: नई बजाज पल्सर 220एफ हुई लॉन्च, कंपनी ने दिया यह अपडेट

इस अपडेट के अलावा कंपनी ने नई पल्सर 220एफ में कोई अन्य बदलाव नहीं किए हैं। बता दें कि 2021 बजाज पल्सर 220एफ में मौजूदा 220सीसी डीटीएस-एफआई सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है।

2021 Bajaj Pulsar 220F Launched: नई बजाज पल्सर 220एफ हुई लॉन्च, कंपनी ने दिया यह अपडेट

बजाज पल्सर 220एफ का यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 20.4 बीएचपी की पॉवर और 7,000 आरपीएम पर 18.55 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है।

2021 Bajaj Pulsar 220F Launched: नई बजाज पल्सर 220एफ हुई लॉन्च, कंपनी ने दिया यह अपडेट

2021 बजाज पल्सर 220एफ पर सस्पेंशन सेटअप फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में 5-वे एडजस्टेबल डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए आगे 280 मिमी डिस्क और पीछे 230 मिमी डिस्क ब्रेक दी गई है। इसके साथ ही सिंगल-चैनल एबीएस दिया गया है।

2021 Bajaj Pulsar 220F Launched: नई बजाज पल्सर 220एफ हुई लॉन्च, कंपनी ने दिया यह अपडेट

2021 पल्सर 220एफ में 90/90 फ्रंट और 120/80 रियर टायर प्रोफाइल के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में एक 15-लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है और इस बाइक का कार्ब वेट 160 किलोग्राम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Bajaj Pulsar 220F Launched Get Cosmetic And Features Updates Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 16, 2021, 17:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X