Yamaha YZF-R6 To Be Discontinued: यामाहा वाईजेडएफ-आर6 नए साल से होगी बंद, जानें क्या है वजह

यामाहा ने घोषणा की है कि कंपनी अपनी एक पॉपुलर बाइक मॉडल को बंद कर सकती है। वाईजेडएफ-आर6 को अगले साल से यूरो5 उत्सर्जन मानकों के आने के बाद बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इस बाइक को यूरो5 में अपग्रेड करना फायदे सा सौदा नहीं है और पहले से ही इस बाइक की बिक्री भी अच्छी नहीं है।

Yamaha YZF-R6 To Be Discontinued: यामाहा वाईजेडएफ-आर6 नए साल से होगी बंद, जानें क्या है वजह

कंपनी ने बताया है कि 600 सीसी की इस बाइक को सिर्फ ट्रैक के उपयोग के लिए ही उपलब्ध किया जाएगा। यह ट्रैक मॉडल बाइक पुराने बाइक ही होंगे, इनमे उपयोग के लिए कुछ मामूली बदलाव किये जाएंगे। कंपनी यूरोप और अमेरिका में इस बाइक को एक महीने के लिए बेचेगी और इसकी बिक्री जनवरी 2020 से बंद कर दी जाएगी।

Yamaha YZF-R6 To Be Discontinued: यामाहा वाईजेडएफ-आर6 नए साल से होगी बंद, जानें क्या है वजह

बता दें कि हाल ही में यामाहा ने नई आर125 बाइक का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की तस्वीरें इंटरनेट पर साझा की हैं। इस बाइक में 124 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो अब यूरो 5 मानक के अनुसार हो गयी है। इसके अलावा इसमें कोई बड़े बदलाव नहीं किया गया है।

Yamaha YZF-R6 To Be Discontinued: यामाहा वाईजेडएफ-आर6 नए साल से होगी बंद, जानें क्या है वजह

नई यामाहा आर125 के हार्डवेयर ब्रेकिंग, सस्पेंशन, फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसे पुराने मॉडल जैसा रखा गया है। माना जा रहा है कि इस बाइक को इस साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा जा सकता है।

Yamaha YZF-R6 To Be Discontinued: यामाहा वाईजेडएफ-आर6 नए साल से होगी बंद, जानें क्या है वजह

यामाहा आर15 वी3 कंपनी की एंट्री लेवल फुल फेयरिंग मॉडल है जो 150 सीसी सेगमेंट में बेचीं जाती है। कुछ समय पहले कंपनी ने 2021 यामाहा एमटी-09 का खुलासा किया था, इस बाइक को भी कई बदलावों के साथ लाया गया है।

Yamaha YZF-R6 To Be Discontinued: यामाहा वाईजेडएफ-आर6 नए साल से होगी बंद, जानें क्या है वजह

कंपनी पानी में चलने वाली बाइक भी लाने वाली है, इसे 2025 को लाया जाना है। यामाहा ने 2025 में आने वाले कांसेप्ट मोटरसाइकिल का प्रोटोटाइप का डिजाइन जारी किया जा चुका है, इस बाइक का नाम यामाहा एक्सटी 500 एच2ओ रखा गया है।

Yamaha YZF-R6 To Be Discontinued: यामाहा वाईजेडएफ-आर6 नए साल से होगी बंद, जानें क्या है वजह

यामाहा ने भारत में पिछले महीने 60 हजार से अधिक टू-व्हीलर बेचे हैं। कंपनी का कहना है कि अक्टूबर 2020 की बिक्री में 31 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी आई है। कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन हटने के बाद, कंपनी पिछले 4 महीनों से लगातार अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha YZF-R6 to be discontinued. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 18, 2020, 18:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X