Yamaha XSR 155 To Be Launched This Year: यामाहा एक्सएसआर 155 इस साल होगी लाॅन्च, जानिये फीचर्स

यामाहा एक्सएसआर 155 को इस साल के अंत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यामाहा एक्सएसआर 155 एक मॉडर्न रेट्रो लुक वाली बाइक है। इस बाइक को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2019 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से ही यामाहा इस बाइक को भारत में भी उतारने की तैयारी कर रही थी। कंपनी इस बाइक को अपने स्पोर्ट्स बाइक के लाइनअप में उतार सकती है।

Yamaha XSR 155 To Be Launched This Year: यामाहा एक्सएसआर 155 इस साल होगी लाॅन्च, जानिये क्या हैं फीचर्स

जानकारी के अनुसार यामाहा एक्सएसआर 155 की भारत में किमत 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। यह बाइक यामाहा की अन्य स्पोर्ट्स बाइक से साइज में छोटी है। इस बाइक में क्लासिक-रेट्रो लुक के साथ मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं।

Yamaha XSR 155 To Be Launched This Year: यामाहा एक्सएसआर 155 इस साल होगी लाॅन्च, जानिये क्या हैं फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में रेट्रो लुक का राउंड एलईडी स्प्लिट हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल टेल लैंप, राउंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक की सीट पिलियन राइडर के हिसाब से थोड़ी छोटी है लेकिन इसमें आराम से दो लोग बैठ सकते हैं।

MOST READ: Bajaj Chetak e-Scooter Bookings Resume: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरूMOST READ: Bajaj Chetak e-Scooter Bookings Resume: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू

Yamaha XSR 155 To Be Launched This Year: यामाहा एक्सएसआर 155 इस साल होगी लाॅन्च, जानिये क्या हैं फीचर्स

बाइक में सिंगल पॉड इंस्ट्रूएट क्लस्टर दिया गया है जिसमे चालक को सभी जानकारियां मिलती हैं। इसमें डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल मीटर, स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर और ट्रिप इंडिकेटर दिया गया है।

Yamaha XSR 155 To Be Launched This Year: यामाहा एक्सएसआर 155 इस साल होगी लाॅन्च, जानिये क्या हैं फीचर्स

इस बाइक में यामाहा एमटी-15 और आर15 वी3.0 में लगाए गए 155 cc इंजन लगाया गया है। यह इंजन सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड तकनीक के साथ आता है। इसका 155 cc इंजन 18.9 bhp पॉवर और 14.7 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में स्प्लिट क्लच असिस्ट के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Yamaha XSR 155 To Be Launched This Year: यामाहा एक्सएसआर 155 इस साल होगी लाॅन्च, जानिये क्या हैं फीचर्स

इस बाइक में स्टील डेल्टाबॉक्स का फ्रेम लगाया गया है साथ ही इसका अपसाइड डाउन सस्पेंशन और ब्रेक यामाहा के अन्य 155 cc मोटरसाइकिलों के समान है। बाइक में आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन जबकि पीछे सिंगल शॉक अब्जार्बर लगाया गया है। बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर ड्यूल चॅनेल एबीएस दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha XSR 155 to be launched in the last month of 2020 price features details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 16, 2020, 11:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X