Yamaha Scooters Price Hike: यामाहा ने बढ़ाई फसिनो व रेजेडआर 125 की कीमत, देखें लिस्ट

यामाहा ने इस साल के शुरुआत में ही 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश किया था लेकिन अब इन सेगमेंट के स्कूटरों फसिनो 125 व रेजेडआर 125 की कीमत कंपनी ने बढ़ा दी है जिस वजह से यह अब 800 रुपये तक और महंगी हो गयी है। यामाहा ने इन स्कूटर की कीमत अगस्त में और बढ़ाई थी।

Yamaha Scooters Price Hike: यामाहा ने बढ़ाई फसिनो व रेजेडआर 125 की कीमत, देखें लिस्ट

अब यामाहा ने इन दोनों स्कूटर्स की कीमत में फिर से वृद्धि कर दिया है। हालाँकि इस कीमत वृद्धि के साथ कोई अतिरिक्त फीचर इन स्कूटर में नहीं जोड़े गये हैं, साथ ही एक्सटीरियर व स्टाइलिंग में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। कीमत वृद्धि के पीछे कंपनी ने कोई कारण नहीं बताया है।

Yamaha Scooters Price Hike: यामाहा ने बढ़ाई फसिनो व रेजेडआर 125 की कीमत, देखें लिस्ट

यामाहा ने हाल ही में अपनी एक बाइक की कीमत में भी वृद्धि की है, ऐसे में माना जा रहा है कि इनपुट कास्ट के बढ़ने की वजह से इनकी कीमत में वृद्धि की गयी है, जो कि अब से लागू हो चुकी है। इस त्योहारी सीजन में यह नये ग्राहकों को थोड़ा हतोसाहित कर सकती है, हालांकि देखना होगा इसका कैसा असर रहता है।

Yamaha Scooters Price Hike: यामाहा ने बढ़ाई फसिनो व रेजेडआर 125 की कीमत, देखें लिस्ट

इसके पहले भी 800 रुपये फसिनो की कीमत में इजाफा किया था, कहा जा रहा था कि बीएस6 की वजह से उस समय कीमत बढ़ाई गयी थी। लॉन्च वक्त कंपनी ने इस स्कूटर को 66,430 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था। कंपनी ने इसे एंट्री लेवल स्कूटर के तौर पर उतारा गया था।

Fascino 125
Variant Old Price New Price Increase
Drum Rs68,730 Rs69,530 Rs800
Drum DLX Rs69,730 Rs70,530 Rs800
Disc Rs71,230 Rs72,030 Rs800
Disc DLX Rs72,230 Rs73,030 Rs800
RayZR 125
Drum Rs69,530 Rs70,330 Rs800
Disc Rs72,530 Rs73,330 Rs800
Street Rally Rs73,530 Rs74,330 Rs800
Yamaha Scooters Price Hike: यामाहा ने बढ़ाई फसिनो व रेजेडआर 125 की कीमत, देखें लिस्ट

कंपनी ने इस स्कूटर में 125 सीसी का ब्लू कोर सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्शन इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 8 बीएचपी का पॉवर और 9.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। यामाहा का दावा है कि यह इंजन 113 सीसी इंजन के मुकाबले करीब 30 प्रतिशत ज्यादा ताकतवर है।

Yamaha Scooters Price Hike: यामाहा ने बढ़ाई फसिनो व रेजेडआर 125 की कीमत, देखें लिस्ट

इसके साथ ही ईंधन बचत के मामले में भी यह इंजन 16 प्रतिशत ज्यादा बेहतर है और यह एक लीटर पेट्रोल में 58 किलोमीटर का माइलेज देता है। बता दें कि यामाहा फसिनो 125 एफआई को लाइटवेट फ्रेम पर बनाया गया है। लाइटवेट फ्रेम पर बने होने की वजह से इस स्कूटर का कार्ब वेट कुल 99 किलोग्राम ही है।

Yamaha Scooters Price Hike: यामाहा ने बढ़ाई फसिनो व रेजेडआर 125 की कीमत, देखें लिस्ट

यह स्कूटर अपनी सेगमेंट की सबसे हल्की स्कूटर है। फसिनो 125 एफआई ट्रैफिक मोड के साथ आती है। यह मोड स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ आता है, जिसकी मदद से इसकी ईंधन बचत क्षमता बढ़ जाती है। इसके साथ ही इसमें साइलेंट स्टार्टर मोटर जनरेटर, वन-टच साइलेंट स्टार्ट फीचर के लिए दिया गया है।

Yamaha Scooters Price Hike: यामाहा ने बढ़ाई फसिनो व रेजेडआर 125 की कीमत, देखें लिस्ट

अब कंपनी भारत में 4 नए उत्पाद लाने की तैयारी में हैं, इसमें तीन बाइक व एक स्कूटर शामिल है। दिवाली के बाद इनके बारें में अधिक जानकारी का खुलासा किया जा सकता है, साथ ही इनके लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी भी साझा की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha Fascino 125 And Rayzr 125 Prices Hiked Upto Rs. 800. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 11, 2020, 10:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X