Yamaha Sales September 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 63,052 वाहन, बिक्री बढ़ने की उम्मीद

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने सितंबर 2020 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने सितंबर 2020 में कुल 63,052 यूनिट की बिक्री की है। इस माह कंपनी की बिक्री में 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Yamaha Sales September 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 63,052 वाहन, बिक्री बढ़ने की उम्मीद

बीते साल इसी माह में कंपनी ने 53,727 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग कोरोना वायरस महामारी के कारण मंदी के दौर से गुजर रहा है। लेकिन बीते तीन माह के बाद यामाहा इंडिया की सेल्स आंकड़ों में बढ़ोत्तरी हुई है।

Yamaha Sales September 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 63,052 वाहन, बिक्री बढ़ने की उम्मीद

जुलाई 2020 में यामाहा ने बीते साल जुलाई माह के मुकाबले 4.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की थी और कुल 49,989 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। बता दें कि जुलाई 2020 में यामाहा इंडिया ने 47,918 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

Yamaha Sales September 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 63,052 वाहन, बिक्री बढ़ने की उम्मीद

वहीं अगस्त 2020 के आंकड़े देखें तो बिक्री बढ़कर 60,505 यूनिट हो गई थी। वहीं अगस्त 2020 में कंपनी ने 52,706 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। इस साल कंपनी की बिक्री में 14.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। यामाहा इंडिया को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में बिक्री अच्छी होगी।

Yamaha Sales September 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 63,052 वाहन, बिक्री बढ़ने की उम्मीद

इसके साथ ही सितंबर 2020 में बिक्री के मुकाबले अक्टूबर 2020 में बिक्री और भी बेहतर होने की उम्मीद है। कंपनी को नवरात्रि से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन के दौरान, इसके बाद दिवाली और क्रिसमस के बाद कुल मांग बढ़ने की उम्मीद है।

Yamaha Sales September 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 63,052 वाहन, बिक्री बढ़ने की उम्मीद

फेस्टिव सीजन के दौरान यामाहा अपने नए 125 सीसी स्कूटरों के लिए आकर्षक फाइनेंस स्कीम भी पेश करेगी। ऑफ़र में लो-डाउनपेमेंट विकल्प भी शामिल हो सकता है। यामाहा वर्तमान में फासीनो, रे-जेडआर और रे-जेडआर स्ट्रीट रैली स्कूटर 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में बेच रही है।

Yamaha Sales September 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 63,052 वाहन, बिक्री बढ़ने की उम्मीद

वहीं मोटरसाइकिल लाइन-अप में यामाहा 150-155 सीसी सेगमेंट में वाईजेडएफ-आर15 वर्जन 3.0, यामाहा एमटी-15, यामाहा एफजेड एफआई और एफजेड-एस एफआई का बिक्री कर रही है। वहीं 250 सीसी बाइक सेगमेंट में यामाहा एफजेड 25 के साथ एफजेडएस 25 बेची जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha Sales Report September 63,052 Units Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 6, 2020, 17:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X