Yamaha Resumes Production: यामाहा ने कांचीपुरम प्लांट में शुरु किया उत्पादन, शोरुम भी खुले

लॉकडाउन में छूट के बाद यामाहा ने अपने कांचीपुरम प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने स्थानीय प्रशाषन से अनुमति मिलने के बाद प्लांट को खोला है। इसके साथ कंपनी ने देशभर में अपने 50 प्रतिशत डीलरशिप को भी खोल दिया है। हालांकि, कंपनी ने सूरजपुर और फरीदाबाद के प्लांट को अभी नहीं खोला है। इन प्लांटों को खोले के लिए कंपनी प्रशाषन से अनुमति की मांग कर रही है।

Yamaha Resumes Production: यामाहा ने कांचीपुरम प्लांट में शुरु किया उत्पादन, शोरुम भी खुले

प्लांट को खोलने के साथ प्रोडक्शन क्षेत्र में सख्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। यामाहा ने कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा एडवाइजरी जारी किया है, जिसके तहत कर्मचारियों को फेस मास्क और दस्ताने पहनने के साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। कंपनी ने बताया है कि प्लांट और डीलरशिप पर सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है।

Yamaha Resumes Production: यामाहा ने कांचीपुरम प्लांट में शुरु किया उत्पादन, शोरुम भी खुले

यामाहा ने चेन्नई हेड ऑफिस में भी काम शुरू कर दिया है, लेकिन कई कर्मचारियों को घर से ही काम करने का निर्देश दिया जा रहा है। जब तक जरूरी न हो कर्मचारियों को दफ्तर में आने की मनाही है।

MOST READ: Yamaha Reopen Dealerships: लाॅकडाउन में छूट के बाद यामाहा के डीलरशिप खुलेMOST READ: Yamaha Reopen Dealerships: लाॅकडाउन में छूट के बाद यामाहा के डीलरशिप खुले

Yamaha Resumes Production: यामाहा ने कांचीपुरम प्लांट में शुरु किया उत्पादन, शोरुम भी खुले

यामाहा ने ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले इलाकों में अपने शोरूम कर कस्टमर सर्विस फैसिलिटी को खोल दिया है। शोरूम और सर्विस सेंटरों पर भी ग्राहकों की सुरक्षा का खासा ख्याल रखा जा रहा है।

Yamaha Resumes Production: यामाहा ने कांचीपुरम प्लांट में शुरु किया उत्पादन, शोरुम भी खुले

यामाहा मोटर इंडिया के कर्मचारियों ने कोविद -19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए कुल 61.5 लाख रुपये जुटाने के लिए एक दिन का वेतन दान किया है। जमा की गई राशि में तमिलनाडु सरकार राहत कोष में 25 लाख रुपये, उत्तर प्रदेश सरकार लोक राहत में 25 लाख रुपये और प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 11.5 लाख रुपये दान किया गया है।

MOST READ: Yamaha Employees Donates For COVID-19: यामाहा के कर्मचारियों ने दिया 61.5 लाख रुपये का दानMOST READ: Yamaha Employees Donates For COVID-19: यामाहा के कर्मचारियों ने दिया 61.5 लाख रुपये का दान

Yamaha Resumes Production: यामाहा ने कांचीपुरम प्लांट में शुरु किया उत्पादन, शोरुम भी खुले

यामाहा मोटरसाइकिल ने हाल ही में अपनी दो बाइकों बीएस6 एफजेड25 और एफजेडएस25 का टीजर जारी किया है। कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों बाइक के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है। उम्मीद है कि लॉक डाउन के बाद दोनों बाइकों को लॉन्च किया जा सकता है।

Yamaha Resumes Production: यामाहा ने कांचीपुरम प्लांट में शुरु किया उत्पादन, शोरुम भी खुले

नई यामाहा बीएस6 एफजेड 25 और एफजेडएस 25 के इंजन की बात करें तो इन दोनों बाइकों में बीएस6 मानकों पर आधारित 249 सीसी का एयर-कूल्ड, एसओएचसी, 4 स्ट्रोक सिगंल सिलेंडर इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ इस्तेमाल किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha resumes production in Kanchipuram facility reopens dealerships. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 20, 2020, 10:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X