Yamaha New Bike Patent: यामाहा ला सकती है नई बाइक, ‘एफजेड-एक्स’ नाम से करवाया पेटेंट

भारत में पिछले कुछ सालों से मिड-साइज एडवेंचर टू-व्हीलर की मांग बढ़ी है। रॉयल एनफील्ड, हीरो, होंडा और केटीएम जैसी कंपनियों की एडवेंचर बाइक्स की अच्छी बिक्री चल रही है। अब इस सेगमेंट में यामाहा ने भी अपनी बाइक उतारने की योजना बना ली है। कंपनी ने हाल ही में एफजेड-एक्स नाम को रजिस्टर करवाया है। बताया जाता है कि यह बाइक 250 सीसी इंजन पर आधारित एक मिड-साइज एडवेंचर बाइक होगी।

Yamaha New Bike Patent: यामाहा ला सकती है नई बाइक, ‘एफजेड-एक्स’ नाम से करवाया पेटेंट

यह बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन और केटीएम के 250-300 सीसी एडवेंचर बाइक्स को टक्कर देगी। जानकारी के अनुसार इस बाइक का डिजाइन यामाहा एफजेड-25 या एफजेडएस-25 के प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है। यामाहा ने पहले घोषणा की थी कि कंपनी जल्द ही भारत में छोटे एडवेंचर बाइक को ला सकती है।

Yamaha New Bike Patent: यामाहा ला सकती है नई बाइक, ‘एफजेड-एक्स’ नाम से करवाया पेटेंट

छोटी एडवेंचर बाइक होने के चलते यह बाइक होंडा और केटीएम के बाइक से किफायती है। यामाहा इस बाइक में अपने मौजूदा 250 सीसी मॉडल के इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। क्योंकि यामाहा के 250 सीसी इंजन का मिड रेंज परफॉरमेंस काफी बढ़िया है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि एडवेंचर बाइक में भी इंजन का इस्तेमाल होगा।

Yamaha New Bike Patent: यामाहा ला सकती है नई बाइक, ‘एफजेड-एक्स’ नाम से करवाया पेटेंट

एक एडवेंचर बाइक के लिहाज से इस बाइक में एडवेंचर बाइक में मिलने वाले शभी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ, इंजन गार्ड, उंचा हैडल बार, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट दिया जा सकता है।

Yamaha New Bike Patent: यामाहा ला सकती है नई बाइक, ‘एफजेड-एक्स’ नाम से करवाया पेटेंट

बाइक में बेहतर ब्रेकिंग परफाॅरमेंस के लिए एबीएस भी दिया जा सकता है। इस बाइक में यामाहा का लेटेस्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी मिल सकता है। बाइक में अलॉय वील्स के जगह वायर्ड स्पोक व्हील दिया जा सकता है।

Yamaha New Bike Patent: यामाहा ला सकती है नई बाइक, ‘एफजेड-एक्स’ नाम से करवाया पेटेंट

यामाहा ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए भारत में टेस्ट राइड अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत कंपनी ने अपने मौजूदा ग्राहकों को अपनी यामाहा स्कूटर अपने जान-पहचान वाले लोगों को टेस्ट राइड के लिए देने की अपील की है। कंपनी ने बताया है कि इस अभियान से नए ग्राहकों को यामाहा के स्कूटरों को नजदीक से परखने का मौका मिलेगा।

Yamaha New Bike Patent: यामाहा ला सकती है नई बाइक, ‘एफजेड-एक्स’ नाम से करवाया पेटेंट

कंपनी का कहना है कि स्कूटर चलाने के एक्सपीरियंस के बारे में ग्राहक बेहतर तरीके से प्रतिक्रिया दे सकते हैं। यामाहा स्कूटर ग्राहकों को इसके बदले कंपनी के तरफ से रिवॉर्ड अथवा ऑफर्स दिए जाएंगे। इस टेस्ट राइड अभियान में फसीनो 125, रेजेडआर 125 और स्ट्रीट रैली 125 के फ्यूल इंजेक्शन मॉडलों को शामिल किया गया है।

Yamaha New Bike Patent: यामाहा ला सकती है नई बाइक, ‘एफजेड-एक्स’ नाम से करवाया पेटेंट

कंपनी एक अनुसार 20 टेस्ट राइड देने वाले ग्राहकों को उपहार के तौर पर यामाहा टोल बैग दिया जाएगा। 50 टेस्ट राइड देने वालों को यामाहा टी-शर्ट, वहीं 1000 टेस्ट राइड के लिए स्कूटर देने वाले ग्राहकों को कंपनी एक लकी ड्रा में शामिल करेगी जिसमे उन्हें एक नई फसीनो 125 एफआई स्कूटर जीतने का मौका मिलेगा।

Yamaha New Bike Patent: यामाहा ला सकती है नई बाइक, ‘एफजेड-एक्स’ नाम से करवाया पेटेंट

हर टेस्ट राइड के दौरान ग्राहकों को तस्वीर लेकर कंपनी के वेबसाइट पर अपलोड कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। कंपनी के अनुसार, इस विशेष अभियान का उद्देश्य मौजूदा ग्राहकों के साथ एक गहरा संबंध स्थापित करना है। इसके साथ ही उनके परिवार और संबंधियों को यामाहा स्कूटरों की तकनीक और फायदों के प्रति जागरूक करना है जिससे उन्हें भविष्य में यामाहा स्कूटर खरीदने की प्रेरणा मिलेगी।

Yamaha New Bike Patent: यामाहा ला सकती है नई बाइक, ‘एफजेड-एक्स’ नाम से करवाया पेटेंट

बता दें कि यामाहा ने हाल ही में अपनी 125 सीसी स्कूटरों की कीमत में बढ़ोतरी की है। यामाहा ने फसिनो 125 व रेजेडआर 125 की कीमत कंपनी ने बढ़ा दी है जिस वजह से यह अब 800 रुपये तक और महंगी हो गयी है।

Yamaha New Bike Patent: यामाहा ला सकती है नई बाइक, ‘एफजेड-एक्स’ नाम से करवाया पेटेंट

हालांकि इस कीमत वृद्धि के साथ कोई अतिरिक्त फीचर इन स्कूटर में नहीं जोड़े गये हैं, साथ ही एक्सटीरियर व स्टाइलिंग में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। कीमत वृद्धि के पीछे कंपनी ने बढ़ती लागत को कारण बताया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha registers new bike patent as FZ-X details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 30, 2020, 12:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X