Yamaha MT-15 Color Customization Option: यामाहा एमटी-15 पर मिला कलर कस्टमाइजेशन का विकल्प, जानें

यामाहा एमटी-15 में अब कलर कस्टमाइजेशन का विकल्प ला दिया गया है, ग्राहक इस बाइक को अब लॉन्च से पहले 11 अलग कॉम्बिनेशन में कराया जा सकता है। यामाहा एमटी-15 को आज से कंपनी की वेबसाईट पर कस्टमाईज किया जा सकता है।

Yamaha MT-15 Color Customization Option: यामाहा एमटी-15 पर मिला कलर कस्टमाइजेशन का विकल्प, जानें कैसे

यामाहा एमटी-15 के कस्टमाईज मॉडल की डिलीवरी जनवरी 2021 में शुरू हो जायेगी। वहीं यलो कलर व्हील मॉडल की डिलीवरी अप्रैल 2021 में की जायेगी। इस कैम्पेन के तहत इस बाइक को 14 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें 3 रंग स्टैंडर्ड होंगे और डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे।

Yamaha MT-15 Color Customization Option: यामाहा एमटी-15 पर मिला कलर कस्टमाइजेशन का विकल्प, जानें कैसे

वहीं 11 नए रंग विकल्प को ग्राहक यामाहा के आधिकारिक डीलरशिप से आर्डर कर सकते हैं। कंपनी ने इसे ग्राहकों की प्रतिक्रिया मिलने पर शुरू किया गया है , कंपनी को इस बाइक के आइस फ्ल्युमो वरमिलियन वैरिएंट को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने पर इस प्रोग्राम को लाया गया है।

Yamaha MT-15 Color Customization Option: यामाहा एमटी-15 पर मिला कलर कस्टमाइजेशन का विकल्प, जानें कैसे

इस बाइक को 1.43 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। यामाहा एमटी-15 में 155 सीसी इंजन लगाया गया है, यह 19 बीएचपी का पॉवर तथा 14.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स वेरिएबल वाल्व अक्यूटेशन के साथ लगाया गया है।

Yamaha MT-15 Color Customization Option: यामाहा एमटी-15 पर मिला कलर कस्टमाइजेशन का विकल्प, जानें कैसे

यामाहा एमटी-15 के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई उपकरण लगाए गए है। इसमें बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलसीडी डिस्प्ले, शार्ट राइजिंग टेल, रेडियेटर साइड फिन व फ्रंट विंग्लेट लगाए गए है।

Yamaha MT-15 Color Customization Option: यामाहा एमटी-15 पर मिला कलर कस्टमाइजेशन का विकल्प, जानें कैसे

इस बाइक में इनवर्टेड फ्रंट फोर्क नहीं दिया गया है, जो कि इसके इंटरनेशनल वर्जन में दिया गया है। इसकी जगह, यामाहा एमटी-15 में सामने हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क व पिछले हिस्से में मोनोशॉक लगाए गए है। इस बाइक में असिस्ट व स्लीपर क्लच भी दिया गया है।

Yamaha MT-15 Color Customization Option: यामाहा एमटी-15 पर मिला कलर कस्टमाइजेशन का विकल्प, जानें कैसे

ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए है तथा एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड रूप से लगाए गए है। वर्तमान में यह बाइक अच्छी लोकप्रियता प्राप्त कर चुकी है तथा इसकी अच्छी बिक्री चल रही है। बीएस6 अवतार में लाये जाने के बाद से भी इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Yamaha MT-15 Color Customization Option: यामाहा एमटी-15 पर मिला कलर कस्टमाइजेशन का विकल्प, जानें कैसे

यामाहा एमटी-15 भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एनएस200। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी, सुजुकी जिक्सर 155 तथा केटीएम ड्यूक 125 को टक्कर देती है। यह बाइक यामाहा की बिक्री को अच्छा बनाये रखनें में मदद करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha MT-15 Color Customization Option Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 20, 2020, 18:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X