Yamaha Sales October 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 60,176 वाहन, लगातार बढ़ रही बिक्री

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ने अपनी अक्टूबर 2020 में हुई बिक्री की घोषणा कर दी है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते माह कंपनी ने 60176 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। वहीं बीते साल इसी माह में कंपनी ने कुल 46082 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

Yamaha Sales October 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 60,176 वाहन, लगातार बढ़ रही बिक्री

कंपनी का कहना है कि अक्टूबर 2020 की बिक्री में 31 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी आई है। कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के हटने के बाद, कंपनी पिछले 4 महीनों से लगातार अपने सेल्स वॉल्यूम में वृद्धि की रिपोर्ट कर रही है।

Yamaha Sales October 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 60,176 वाहन, लगातार बढ़ रही बिक्री

साल 2020 में कंपनी ने मजबूत फोकस के साथ जुलाई 2019 की तुलना में जुलाई 2020 में 4.3% की वृद्धि दर्ज की, अगस्त 2020 में अगस्त 2019 के मुकाबले 14.8% की वृद्धि और सितंबर 2020 में सितंबर 2019 के मुकाबले 17% की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।

Yamaha Sales October 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 60,176 वाहन, लगातार बढ़ रही बिक्री

यामाहा भी उम्मीद कर रही है कि नवंबर के दौरान त्योहारी सीजन में बिक्री के एक और रिकॉर्ड के साथ पिछले महीनों को हरा देगी। कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन के दौरान नवरात्रि के बाद से मांग बढ़ी है और आने वाली दिवाली और क्रिसमस के दौरान भी मांग बढ़ेगी।

Yamaha Sales October 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 60,176 वाहन, लगातार बढ़ रही बिक्री

इसके चलते कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए त्योहारी सीजन के दौरान विशिष्ट बाजारों में अपने नए 125 सीसी एफआई स्कूटरों के लिए आकर्षक फॉइनेंस ऑफर्स की पेशकश करेगा, जिसमें कम भुगतान विकल्प शामिल हैं।

Yamaha Sales October 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 60,176 वाहन, लगातार बढ़ रही बिक्री
Month 2019 Domestic 2020 Domestic Growth (%)
July 47918 49989 4.3
August 52706 60505 14.8
September 53727 63052 17
October 46082 60176 31
Yamaha Sales October 2020: यामाहा ने बीते माह बेचे 60,176 वाहन, लगातार बढ़ रही बिक्री

बता दें कि हाल ही में यामाहा मोटर इंडिया ने अपने एक्सेसरीज ऑनलाइन बेचने के लिए ई-रिटेलर अमेजन के साथ साझेदारी की है। यामाहा ने बताया है कि अमेजन पर कंपनी के वाहनों के पार्ट्स और परिधान ऑनलाइन उपलब्ध किये जाएंगे। कंपनी ने बताया है कि ऑनलाइन रिटेलर के द्वारा ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाई जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha Motor India October Sales 60,176 Units Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 4, 2020, 12:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X