Yamaha Launches New Finance Scheme: यामाहा ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिये लाॅन्च किया फाइनेंस स्कीम

यामाहा मोटर इंडिया ने कोविड-19 महामारी से लड़ रहे फ्रंटलाइन में काम करने वाले लोगों के लिए एक विशेष वित्त योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस फाइनेंस स्कीम के तहत नए यामाहा दोपहिया वाहन की खरीद पर पहले तीन महीनों के लिए मासिक ईएमआई का सिर्फ 50 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा। तीन महीनों के बाद नियमित ईएमआई का भुगतान करना होगा।

Yamaha Introduces New Finance Scheme: यामाहा ने फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिये लाॅन्च किया फाइनेंस स्कीम

यह स्कीम यामाहा के सभी आधिकारिक डीलरशिप पर उपलब्ध किया गया है। कंपनी ने बताया कि यह स्कीम उन लोगों के लिए बाइक खरीदना आसान बनाएगी जो महामारी के कारण बाइक खरीदने का प्लान टाल चुके थे। इस स्कीम से फ्रंटलाइन पर काम कर रहे लोगों पर आर्थिक दबाव कम होगा।

Yamaha Introduces New Finance Scheme: यामाहा ने फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिये लाॅन्च किया फाइनेंस स्कीम

यह ईएमआई स्कीम डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, जैसे सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स पर लागू होगी। ग्राहक इस स्कीम का लाभ 31 जुलाई तक उठा सकते हैं। यामाहा ने पहले से ही कई शहरों में अपने डीलरशिप को फिर से खोल दिया है।

Yamaha Introduces New Finance Scheme: यामाहा ने फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिये लाॅन्च किया फाइनेंस स्कीम

कंपनी अपने ग्राहकों को पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रही है। इसके अलावा यामाहा के शोरूम पर सुरक्षा इंतजामों की निगरानी के लिए अधिकारियों को भी देख रेख के लिए लगाया गया है।

Yamaha Introduces New Finance Scheme: यामाहा ने फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिये लाॅन्च किया फाइनेंस स्कीम

इससे पहले जून में यामाहा मोटर इंडिया ने "कोरोना वारियर्स कैंप" का भी आयोजन किया था। इस सर्विस कैंप को 8 जून से 22 जून के बीच 15 दिनों तक चला गया था।

Yamaha Introduces New Finance Scheme: यामाहा ने फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिये लाॅन्च किया फाइनेंस स्कीम

इस कैंप में भी कोरोना वायरस महामारी के दौरान समाज की सेवा करने वाले अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को विशेष और आकर्षक छूट और प्राथमिकता वाली सेवा प्रदान की गई थी।

Yamaha Introduces New Finance Scheme: यामाहा ने फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिये लाॅन्च किया फाइनेंस स्कीम

बता दें कि यामाहा इस साल भारत में चार नए वाहनों को उतारने की तैयारी कर रही है। इनमे यामाहा एक्सएसआर 155, नई यामाहा वाईजेडएफ आर3, यामाहा 250 cc एडवेंचर बाइक और 155 cc की स्कूटर यामाहा एनमैक्स शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha introduces new finance scheme on two wheelers for frontline workers. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 8, 2020, 10:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X