Yamaha FZS-FI Vintage Edition Launched: यामाहा एफजेडएस-एफआई विंटेज एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें

यामाहा ने अपनी 150 सीसी की कम्यूटर बाइक एफजेडएस-एफआई को अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ विंटेज एडिशन में पेश कर दिया है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ यामाहा एफजेडएस-एफआई एबीएस की कीमत 1,09,700 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने बताया है कि नए एडिशन की बाइक दिसंबर के पहले सप्ताह से सभी आधिकारिक डीलरशिप पर उपलब्ध कर दी जाएगी।

Yamaha FZS-FI Vintage Edition Launched: यामाहा एफजेडएस-एफआई विंटेज एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें

इस बाइक में ब्लूटूथ फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कंपनी ने 'यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स एप्लीकेशन' को भी लॉन्च किया है। यामाहा विंटेज एडिशन को क्लासिकल अंदाज में पेश किया गया है। इस बाइक में विंटेज ग्राफिक्स और लेदर फिनिश स्प्लिट सीट दिया गया है।

Yamaha FZS-FI Vintage Edition Launched: यामाहा एफजेडएस-एफआई विंटेज एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें

'यामाहा कनेक्ट एक्स' ब्लूटूथ आधारित सुरक्षा फीचर है जिसे मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। कंपनी ने घोषणा की है कि भविष्य में इस कनेक्टिविटी फीचर को यामाहा के सभी वाहनों में लॉन्च किया जाएगा। ब्लूटूथ फीचर से मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये कई फीचर्स का लाभ उठाया जा सकता है।

Yamaha FZS-FI Vintage Edition Launched: यामाहा एफजेडएस-एफआई विंटेज एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें

यामाहा कनेक्ट एक्स फीचर 6 तरीकों से बाइक को सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें बाइक को चोरी से बचाने, रिमोट लॉक-अनलॉक करने, राइडिंग हिस्ट्री देखने सहित कई सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में दिया गया ई-लॉक फीचर से बाइक को चोरी से सुरक्षित रखता है। अगर कोई बाइक के लॉक को खोलने या तोड़ने की कोशिश करता है, तो हॉर्न अपने आप ही बजने लगता है और स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन चला जाता है।

Yamaha FZS-FI Vintage Edition Launched: यामाहा एफजेडएस-एफआई विंटेज एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें

इसके साथ ही बाइक में आंसर फीचर दिया गया है जिसके चालू रहने पर बाइक इंडिकेटर ब्लिंक कर अपनी पोजीशन बताती है। कनेक्ट एक्स में 'लोकेट माय बाइक' का फीचर भी दिया गया है जिसको चालू रखने पर पार्किंग में खड़ी बाइक की का इंडिकेटर ब्लिंक होने लगता है और बाइक की लोकेशन पता चल जाती है।

Yamaha FZS-FI Vintage Edition Launched: यामाहा एफजेडएस-एफआई विंटेज एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें

इसके अलावा बाइक में हजार्ड लाइट फीचर भी दिया गया है, इसे भी स्मार्टफोन एप्लीकेशन के द्वारा ऑन/ऑफ किया जा सकता है। हजार्ड फंक्शन के चालू होने पर बाइक के चारों इंडिकेटर लगातार एक साथ ब्लिंक करते हैं। इसके अलावा बाइक की राइडिंग और पार्किंग हिस्ट्री जानने की सुविधा भी मिलती है। हर ट्रिप के बाद बाइक अपनी एवरेज स्पीड, माइलेज जैसी जानकारियां उपलब्ध कराती है।

Yamaha FZS-FI Vintage Edition Launched: यामाहा एफजेडएस-एफआई विंटेज एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें

एफजेडएस-एफआई विंटेज एडिशन के लॉन्च के साथ ही यामाहा ने बताया कि कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए अपने बाइक में लगातार सुधार कर रही है। कंपनी समय के साथ अपने बाइक में नए फीचर्स को जोड़ती रहेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha FZS-FI vintage edition with bluetooth launched price features details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 1, 2020, 13:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X