Yamaha FZ 25 And FZS 25 Arrives At Dealership: यामाहा एफजेड 25 व एफजेडएस 25 डीलरशिप पर पहुंचीं

यामाहा एफजेड 25 और यामाहा एफजेडएस 25 को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इनकी डिलीवरी और डीलरशिप तक पहुंचने में देरी हो गई। लेकिन अब कंपनी ने इन बाइक्स को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।

Yamaha FZ 25 And FZS 25 Arrives At Dealership: यामाहा एफजेड 25 व एफजेडएस 25 डीलरशिप पर पहुंचीं

हाल ही में इन दोनों बाइक्स को एक डीलरशिप पर देखा गया है और सोशल मीडिया पर इसका एक वॉक अराउंड वीडियो भी जारी किया गया है। बीएस6 एफजेड 25 और एफजेडएस 25 में कंपनी ने लगभग एक जैसे फीचर्स दिए ही हैं।

Yamaha FZ 25 And FZS 25 Arrives At Dealership: यामाहा एफजेड 25 व एफजेडएस 25 डीलरशिप पर पहुंचीं

इन दोनों ही बाइक्स में नई क्लास डी बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इन दोनों की हेडलाइट को कॉम्पैक्ट और स्नेजी डिजाइन दिया गया है और इस बात का ध्यान रखा गया है कि विजिबिलिटी और बेहतर हो।

Yamaha FZ 25 And FZS 25 Arrives At Dealership: यामाहा एफजेड 25 व एफजेडएस 25 डीलरशिप पर पहुंचीं

इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो इन दोनों बाइक्स में मल्टी-फंक्शन नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, स्लीक फ्यूल टैंक, मस्क्यूलर टैंक श्राउड, स्प्लिट सीट, ब्लैक्ड आउट कंपोनेंट, शार्प मफ्लर कवर और अंडर काउल दिया गया है।

Yamaha FZ 25 And FZS 25 Arrives At Dealership: यामाहा एफजेड 25 व एफजेडएस 25 डीलरशिप पर पहुंचीं

एफजेडएस 25 के एडिश्नल फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में गोल्डेन एलॉय व्हील, ब्रश गार्ड और फ्रंट वाइजर दिया गया है। जहां एफजेड 25 मेटेलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू कलर ऑप्शन में मौजूद है, वहीं एफजेडएस 25 पटीना ग्रीन, व्हाइट-वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू कलर ऑप्शन में मिलती है।

इंजन की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों ही बाइक्स में 249 सीसी एसओएचसी एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 20.5 बीएचपी की पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 20.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Yamaha FZ 25 And FZS 25 Arrives At Dealership: यामाहा एफजेड 25 व एफजेडएस 25 डीलरशिप पर पहुंचीं

कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड कंस्टेंट मेश गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने जहां बीएस6 एफजेड 25 को 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था, वहीं एफजेडएस 25 को 1.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Image Courtesy: MRD Vlogs/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha FZ 25 And FZS 25 Reached Dealerships Price Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 6, 2020, 17:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X