Yamaha Reopen Dealerships: लाॅकडाउन में छूट के बाद यामाहा के डीलरशिप खुले

टू-व्हीलर वाहन निर्माता यामाहा ने भारत में कुछ चुनिंदा शहरों में अपने डीलरशिप को खोलना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार ने 4 मई को ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ दिशानिर्देशों के साथ व्यापार शुरू करने की इजाजत दी थी जिसके बाद कंपनी ने अपने डीलरशिप को खोलने का फैसला लिया है। यामाहा के अलावा बजाज, हीरो, होंडा टू-व्हीलर और जावा ने भी चरणबद्ध तरीके से अपने डीलरशिप को खोलना शुरू कर दिया है।

Yamaha Dealership Reopens: लाॅकडाउन में छूट के बाद यामाहा के डीलरशिप खुले

अगर आप यामाहा के शोरूम में जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए शोरूम से अपॉइंटमेंट लेना होगा। डीलरशिप पर ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कंपनी ने अपॉइंटमेंट की व्यवस्था की है। कंपनी ने डीलरशिप पर आने वाले ग्राहकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।

Yamaha Dealership Reopens: लाॅकडाउन में छूट के बाद यामाहा के डीलरशिप खुले

कंपनी ने ग्राहकों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डीलरशिप पर सैनिटाइजर, हैंडवाश और थर्मल एग्जामिनेशन की व्यवस्था की है। लॉकडाउन के कारण यामाहा ने अप्रैल महीने में एक भी बाइक की बिक्री नहीं की है।

Yamaha Dealership Reopens: लाॅकडाउन में छूट के बाद यामाहा के डीलरशिप खुले

जानकारों के अनुसार लॉकडाउन में कंपनियों को छूट मिलने के कारण वाहन दो से तीन महीने के अंदर उद्योग में तेजी आने का अनुमान है। लॉकडाउन में छूट मिलने से शोरूम पर ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है जिससे बिक्री में तेजी आ रही है।

Yamaha Dealership Reopens: लाॅकडाउन में छूट के बाद यामाहा के डीलरशिप खुले

डीलरशिप खुलने के बाद हीरो ने 10,000 से ज्यादा बाइक की बिक्री की है। वहीं बजाज, रॉयल एनफील्ड, होंडा ने भी बिक्री शुरू कर दी है। यामाहा मोटर इंडिया के कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए कुल 61.5 लाख रुपये जुटाने के लिए एक दिन का वेतन दान किया है।

Yamaha Dealership Reopens: लाॅकडाउन में छूट के बाद यामाहा के डीलरशिप खुले

यामाहा मोटर इंडिया ने जमा की गई राशि में तमिलनाडु सरकार राहत कोष में 25 लाख रुपये, उत्तर प्रदेश सरकार लोक राहत में 25 लाख रुपये और प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 11.5 लाख रुपये दान किया है।

Yamaha Dealership Reopens: लाॅकडाउन में छूट के बाद यामाहा के डीलरशिप खुले

यामाहा मोटरसाइकिल ने हाल ही में अपनी दो बाइकों बीएस6 एफजेड25 और एफजेडएस25 का टीजर जारी किया है। कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों बाइक के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है। उम्मीद है कि लॉक डाउन के बाद दोनों बाइकों को लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha dealerships India reopens customers to book appointment for visit details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X