अब विजयवाड़ा पुलिस करेगी सुजुकी बाइक से शहर की निगरानी, कंपनी ने भेंट की पांच जिक्सर एसएफ 250 बाइक

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी के तहत विजयवाड़ा पुलिस के खेमे में 5 जिक्सर एसएफ 250 बाइक को जोड़ा है। इन बाइक का इस्तेमाल विजयवाड़ा पुलिस पेट्रोलिंग के लिए करेगी।

अब विजयवाड़ा पुलिस करेगी सुजुकी बाइक से शहर की निगरानी, कंपनी ने भेंट की पांच जिक्सर एसएफ 250

बता दें, सुजुकी मोटरसाइकिल देश भर में रोड सेफ्टी अभियान चला रही है जिसके तहत यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट पहन कर वाहन चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

कुछ महीनों पहले सुजुकी मोटरसाइकिल ने सूरत पुलिस को भी 5 सुजुकी जिक्सर बाइक सौंपा था। इस कैंपेन के तहत सुजुकी मोटरसाइकिल देश भर के कुछ प्रमुख शहरों की ट्रैफिक पुलिस को 60 जिक्सर एसएफ 250 बाइक बांट रही है।

अब विजयवाड़ा पुलिस करेगी सुजुकी बाइक से शहर की निगरानी, कंपनी ने भेंट की पांच जिक्सर एसएफ 250

कंपनी अभी तक दिल्ली, गुरुग्राम, अहमदाबाद, पुणे, सूरत और मुंबई पुलिस को बाइक बांट चुकी है। सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 बाइक को भारत में जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था।

अब विजयवाड़ा पुलिस करेगी सुजुकी बाइक से शहर की निगरानी, कंपनी ने भेंट की पांच जिक्सर एसएफ 250

जिक्सर एसएफ 250 को बेहद स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक दिया गया है। इस बाइक की कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

अब विजयवाड़ा पुलिस करेगी सुजुकी बाइक से शहर की निगरानी, कंपनी ने भेंट की पांच जिक्सर एसएफ 250

इस बाइक में नए स्टाइलिश ड्यूल एक्सॉस्ट मफलर, गोल्डन इंजन कवर, क्लिप ऑन हैंडलबार, एलईडी हेड व टेललैंप दिया गया है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, साथ ही यह बाइक ट्यूबलेस टायर, डिस्कब्रेक और एबीएस फीचर के साथ आती है।

अब विजयवाड़ा पुलिस करेगी सुजुकी बाइक से शहर की निगरानी, कंपनी ने भेंट की पांच जिक्सर एसएफ 250

बाइक में 249 सीसी का आयल-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 26.5 बीएचपी पॉवर और 22.6 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 भारतीय बाजार में यामाहा फेजर 25, होंडा सीबीआर 250आर, केटीएम आरसी200 तथा बजाज पल्सर आरएस200 को टक्कर दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vijayawada police gets Suzuki Gixxer SF 250 motorcycles. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X