Actor Invests In eScooter Rental Startup: इस एक्टर ने किया स्कूटर रेंटल कंपनी में निवेश

तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवेराकोंडा ने हैदराबाद स्थित स्टार्ट-अप कंपनी वाट्स एंड वोल्ट्स मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत विजय ने कंपनी में निवेश कर हिस्सेदारी खरीदी है। आपको बता दें की विजय न केवल एक बेहतर एक्टर हैं बल्कि एक सफल उद्यमी भी हैं। विजय कई तरह की कंपनियों के मालिक भी हैं।

Actor Invests In eScooter Rental Startup: इस एक्टर ने किया स्कूटर रेंटल कंपनी में निवेश, जानें

वाट्स एंड वोल्ट्स मोबिलिटी लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए शुल्क पर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराती है। कंपनी बाउंस और वोगो के जैसे किराये पर इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान करती है। यह तेलंगाना में अपनी तरह की पहली स्टार्ट-अप कंपनी है जो रेंटल सेवाओं के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान करती है।

Actor Invests In eScooter Rental Startup: इस एक्टर ने किया स्कूटर रेंटल कंपनी में निवेश, जानें

विजय देवेराकोंडा बताते हैं कि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का होने वाल है। इसलिए हम इन्हे जितनी जल्दी अपना लें, उतना बेहतर है। इलेक्ट्रिक वाहन ने केवल प्रदूषण को कम करने में मदद करते है बल्कि इन्हे इस्तेमाल करना भी आसान होता है और यह आपके पैसों की भी बचत करता है।

Actor Invests In eScooter Rental Startup: इस एक्टर ने किया स्कूटर रेंटल कंपनी में निवेश, जानें

विजय का मानना है कि यह कंपनी की स्कूटर रेंटल सेवाओं का सबसे ज्यादा लाभ माध्यम वर्ग से आने वाले लोगों को होगा। वाट्स एंड वोल्ट्स मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम कीमत पर उपलब्ध किये जायेंगे जिससे यह जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा।

Actor Invests In eScooter Rental Startup: इस एक्टर ने किया स्कूटर रेंटल कंपनी में निवेश, जानें

वाट्स एंड वोल्ट्स मोबिलिटी तेलंगाना के हैदराबाद में 2021 से अपना कारोबार शुरू करने जा रहा है। बता दें कि ऐसे कई बॉलीवुड एक्टर्स भी हैं जिन्होंने ऑटोमोबाइल रेंटल सेवाओं में निवेश किया है।

Actor Invests In eScooter Rental Startup: इस एक्टर ने किया स्कूटर रेंटल कंपनी में निवेश, जानें

रियलिटी टीवी शो 'रोडीज' के एंकर रणविजय सिंह ने कार-बाइक पूलिंग स्टार्टअप कंपनी लिफ्टी में 75 लाख रुपयों की इन्वेस्टमेंट की है। इसके अलावा फिल्म 'जब वे मेट' की अदाकारा सौम्या टंडन ने जुगनू रेंटल में निवेश किया है।

Actor Invests In eScooter Rental Startup: इस एक्टर ने किया स्कूटर रेंटल कंपनी में निवेश, जानें

देश में ऑटोमोबाइल रेंटल कंपनियां काफी तेजी से विस्तार कर रही हैं। देश के बड़े शहरों के साथ अब ओला और उबर जैसी कंपनियां छोटे शहरों में भी अपनी सेवाएं शुरू कर रही हैं। ऐसे में इन कंपनियों में निवेश करना निवेशकों के लिए फायदेमंद रहता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vijay Deverakonda invests in eScooter rental startup company details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 31, 2020, 19:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X