Vienna Bans Use Of Two-Wheelers: ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में दो-पहिया वाहनों पर लगा प्रतिंबध

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में सभी तरह की मोटरसाइकिलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आपको बता दें कि वियना केटीएम ब्रांड का ओरिजन स्थान है। यह ताजा प्रतिबंध ऑस्ट्रिया के टायरॉल राज्य में लगाए गए मोटरसाइकिलों पर प्रतिबंध के ठीक बाद लगाया गया है।

Vienna Bans Use Of Two-Wheelers: ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में दो-पहिया वाहनों पर लगा प्रतिंबध

ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां पर यूरोप की कुछ सबसे बेहतरीन सड़कें मौजूद हैं, जो कि मोटरसाइकिल राइडिंगी के लिए बहुत ही शानदार हैं। टायरॉल में केवल मोटरसाइकिलों पर प्रतिबंध लगाया है, जबकि स्पोर्ट्स कार पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

Vienna Bans Use Of Two-Wheelers: ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में दो-पहिया वाहनों पर लगा प्रतिंबध

वहीं वियना के सिटी सेंटर में सभी प्रकार के मोटर चलित वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, जिसमें लेक्ट्रिक बाइक भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार वियना के स्थानीय प्रशासन ने सिटी के केंद्र को कार फ्री बनाने की योजना बनाई है।

Vienna Bans Use Of Two-Wheelers: ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में दो-पहिया वाहनों पर लगा प्रतिंबध

लेकिन इस योजना का कुछ विरोध भी हुआ है, खास तौर पर जीरो उत्सर्जन वाहनों जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर विरोध ज्यादा है। पूरे यूरोप की बात करें को बहुत से दो-पहिया वाहन उपयोगकर्ताओं ने इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख किया है।

Vienna Bans Use Of Two-Wheelers: ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में दो-पहिया वाहनों पर लगा प्रतिंबध

इतना ही नहीं लोगों ने इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारों को भी बहुत हद तक स्वीकार किया है। वियना के स्थानीय प्रशासन ने सिटी के केंद्र में वाहनों की पार्किंग को भी प्रतिबंधित किया है, हांलाकि उन वाहनों को पार्क किया जा सकता है, जो प्रशासन की अपवाद सूची में शामिल हैं।

Vienna Bans Use Of Two-Wheelers: ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में दो-पहिया वाहनों पर लगा प्रतिंबध

ध्यान देने वाली बात यह है कि शहर के चारों ओर बिछी रिंग रोड के लिए प्रतिबंध के इस नियम को लागू नहीं किया गया है। इस सड़क पर निजी कारों, वैन और मोटरसाइकिलों का उपयोग करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, यहां पर इन वाहनों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Vienna Bans Use Of Two-Wheelers: ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में दो-पहिया वाहनों पर लगा प्रतिंबध

बता दें कि जो लोग इस प्रतिबंधित इलाके में रहते हैं या जिनके पास उनका प्राइवेट गैराज है और जिन लोगों के पास इस इलाके में पार्किंग करने की अनुमति होगी, सिर्फ उन्हें ही इस इलाके में वाहन ले जाने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि इस क्लॉज में यह सुनिश्चित नहीं किया गया है कि यह छूट मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए भी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vienna Bans Bikes Scooters Two Wheelers Of All Kinds In City Centre Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 25, 2020, 14:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X