पियाजियो ने वेस्पा वीएक्सएल 149 व एसएक्सएल 149 बीएस6 को किया लॉन्च, जाने क्या है कीमत

दो-पहिया वाहन निर्माता कपंनी पियाजियो ने अपने वेस्पा ब्रांड के दो स्कूटरों के बीएस6 वैरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इन दो स्कूटरों में वेस्पा वीएक्सएल 149 और वेस्पा एसएक्सएल 149 नाम शामिल है। इस दोनों स्कूटरों को बीएस6 इंजन के साथ उतारा गया है।

पियाजियो ने वेस्पा वीएक्सएल 149 व एसएक्सएल 149 बीएस6 को किया लॉन्च, जाने क्या है कीमत

पियाजियो ने वेस्पा वीएक्सएल 149 को 1,22,664 रुपये तो वहीं वेस्पा एसएक्सएल 149 को 1,26,650 रुपये (एक्स-शोरूम-दिल्ली) की कीमत पर उतारा है। आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 लागू कर दिया गया है।

पियाजियो ने वेस्पा वीएक्सएल 149 व एसएक्सएल 149 बीएस6 को किया लॉन्च, जाने क्या है कीमत

इससे पहले लगाए गए लॉकडाउन में किसी भी तरह की इंडस्ट्री में उत्पादन को रोक दिया गया था, जिसके चलते कई वाहनों कंपनियों ने अपने उत्पादों को लॉन्च नहीं किया था। लेकिन लॉकडाउन 3.0 में सरकार ने कई तरह की छूट दी हैं।

पियाजियो ने वेस्पा वीएक्सएल 149 व एसएक्सएल 149 बीएस6 को किया लॉन्च, जाने क्या है कीमत

जिसके चलते अब कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों का उत्पादन शुरू कर दिया है। अब लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ कंपनियां अपने ने उत्पादों को लॉन्च भी कर रही हैं। आपको बता दें कि वीएक्सएल 149 को वीएक्सएल 150 की जगह लॉन्च किया गया है।

पियाजियो ने वेस्पा वीएक्सएल 149 व एसएक्सएल 149 बीएस6 को किया लॉन्च, जाने क्या है कीमत

वहीं वेस्पा एसएक्सएल 149 की बात करें तो इसे पुरानी एसएक्सएल 150 की जगह पर लॉन्च किया गया है। इनके इंजन की बात करें तो इन दोनों स्कूटरों में 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक की इस्तेमला हुआ है।

पियाजियो ने वेस्पा वीएक्सएल 149 व एसएक्सएल 149 बीएस6 को किया लॉन्च, जाने क्या है कीमत

यह इंजन 7,600 आरपीएम पर 10.32 बीएचपी की पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इन दोनों स्कूटरों में इस इंजन के साथ कॉन्टीन्युअस्ली वैरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) का इस्तेमाल किया गया है।

पियाजियो ने वेस्पा वीएक्सएल 149 व एसएक्सएल 149 बीएस6 को किया लॉन्च, जाने क्या है कीमत

इस स्कूटर में उत्सर्जन को कम करने के लिए 3 केटेलिटिक कन्वर्टर लगाए गए हैं। इन दोने ही स्कूटरों में एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों स्कूटरों में अगले पहिये में 200 एमएम की डिस्कब्रेक, पिछले पहिये में 140 एमएम ड्रम ब्रेक और एबीएस दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vespa VXL 149 and SXL 149 BS6 launched price details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 5, 2020, 13:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X