Vespa Racing Sixties Launch Details: वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज 1 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी पियाजियो अपने वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज लिमिटेड एडिशन स्कूटर को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानकारी के अनुसार इस स्कूटर को आने वाली 1 सितंबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा।

Vespa Racing Sixties Launch Details: वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज 1 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

बता दें कि इस स्कूटर का उत्पादन सीमित संख्या में किया जाएगा और यह स्कूटर बीएस6 वेस्पा एसएक्सएल 150 पर आधारित है। आपको बता दें कि इस स्कूटर को इस साल आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में पहली बार प्रदर्शित किया गया था।

Vespa Racing Sixties Launch Details: वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज 1 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

वेस्पा ने अपनी बीएस6 पियाजियो वेस्पा एसएक्सएल 150 को 1.26 लाख रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा था और माना जा रहा है कि लिमिटेड एडिशन वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज को 5,000 से 7,000 रुपये ज्यादा कीमत पर बाजार में उतारा जा सकता है।

Vespa Racing Sixties Launch Details: वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज 1 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

देखा जाए तो 150 सीसी स्कूटर के लिए इतनी कीमत काफी ज्यादा लगती है। इस स्कूटर को कंपनी काफी पहले ही बाजार में उतारने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी लॉन्च को टाल दिया गया था। इस स्कूटर को कंपनी ने 60 के दशक के स्कूटरों जैसा लुक देने की कोशिश की है।

Vespa Racing Sixties Launch Details: वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज 1 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

वैसे तो यह स्कूटर एसएक्सएल 150 स्कूटर पर ही आधारित है, लेकिन कंपनी ने इस स्कूटर में बहुत से कॉस्मेटिक बदलाव किए गए है। इन कॉस्मेटिक बदलावों में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला इसमें लाल और सुनहरे रंग का तालमेल है।

Vespa Racing Sixties Launch Details: वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज 1 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

कंपनी ने इसके सफेद रंग के पेंट पर कुछ जगहों पर लाल रंग का इस्तेमाल किया है। वहीं इसके एलॉय व्हील को सुनहरे रंग में रखा है, इसके साथ ही कुछ जगहों पर मेट ब्लैक रंग भी देखने को मिलता है। इसकी सीट पर सफेद रंग की एक पतली लाइन देखी जा सकती है, जो इसके लुक को और बेहतर बना देती है।

Vespa Racing Sixties Launch Details: वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज 1 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

इंजन की बात करें तो इसमें बीएस6 मानक आधारित एसएक्सएल 150 का ही 150 सीसी, 3-वाल्व फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 10.4 बीएचपी की पॉवर और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vespa Racing Sixties Limited Edition Scooter Launch Date Revealed Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 29, 2020, 9:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X