Vespa Notte 125 BS6 Launched: वेस्पा नोटे 125 बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत में हुई बड़ी बढ़त

वेस्पा (VESPA) ने भारत में नोटे 125 बीएस6 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। वेस्पा नोटे 125 बीएस6 को बाजार में 91,864 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है, बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत में 17,000 रुपये की बढ़त की गयी है।

Vespa Notte 125 BS6 Launched: वेस्पा नोटे 125 बीएस6 भारत में लॉन्च कीमत जानकारी

वेस्पा नोटे 125 बीएस6 लॉन्च के साथ ही देश में ब्रांड की सबसे सस्ती मॉडल बन गयी है। नए मानक लागू होने के बाद भी इसे नहीं लाया गया था तो माना जा रहा था कि कंपनी ने इस मॉडल को बंद कर दिया है लेकिन अब इसे जरुरी अपडेट के साथ ला दिया गया है।

Vespa Notte 125 BS6 Launched: वेस्पा नोटे 125 बीएस6 भारत में लॉन्च कीमत जानकारी

वेस्पा नोटे 125 बीएस6 में इसके अलावा अन्य कोई अपडेट नहीं किया गया है, नए मानक की वजह से सिर्फ इसमें फ्यूल इंजेक्शन लगाया गया है। इसको पहले जैसे ही डार्क रंग में रखा गया है तथा स्कूटर में कहीं भी क्रोम का उपयोग नहीं किया गया है।

Vespa Notte 125 BS6 Launched: वेस्पा नोटे 125 बीएस6 भारत में लॉन्च कीमत जानकारी

वेस्पा नोटे 125 बीएस6 का इंजन 9.92 बीएचपी का पॉवर तथा 9.6 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, यह इतना ही बीएस4 मॉडल में प्रदान करता था लेकिन अब फ्यूल इंजेक्शन की वजह से यह इंजन थोड़ा बेहतर चलने वाला है।

Vespa Notte 125 BS6 Launched: वेस्पा नोटे 125 बीएस6 भारत में लॉन्च कीमत जानकारी

वेस्पा नोटे 125 बीएस6 वैसे तो कंपनी की भारत में सबसे सस्ती मॉडल है लेकिन भारत में बिकने वाले अन्य प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले इसकी कीमत 15,000 - 20,000 रुपये तक अधिक है। वेस्पा की प्रीमियम लुक और डिजाईन ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है।

Vespa Notte 125 BS6 Launched: वेस्पा नोटे 125 बीएस6 भारत में लॉन्च कीमत जानकारी

हाल ही में कंपनी ने पियाजियो ने वेस्पा वीएक्सएल 149 को 1,22,664 रुपये तो वहीं वेस्पा एसएक्सएल 149 को 1,26,650 रुपये (एक्स-शोरूम-दिल्ली) की कीमत पर उतारा है। कंपनी ने देश भर में अपने डीलरशिप खोलने व उत्पादन की शुरुआत कर दी है।

Vespa Notte 125 BS6 Launched: वेस्पा नोटे 125 बीएस6 भारत में लॉन्च कीमत जानकारी

कंपनी ने सभी शोरूम पर कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा एडवाइजरी जारी किया है जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Vespa Notte 125 BS6 Launched: वेस्पा नोटे 125 बीएस6 भारत में लॉन्च कीमत जानकारी

वेस्पा इलेट्रिका इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में जल्द ही लाया जाना है। ड्राइवस्पार्क को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को जून तक भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा। कंपनी इसे इटली स्थित फैक्ट्री से कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vespa Notte 125 BS6 Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 29, 2020, 16:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X