वेस्पा इलेट्रिका इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में जून में कराया जाएगा उपलब्ध, जाने क्या है रेंज

वेस्पा इलेट्रिका इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में जल्द ही लाया जाना है। ड्राइवस्पार्क को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को जून तक भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

वेस्पा इलेट्रिका व अप्रीलिया आरएस660 इंडिया लॉन्च जून जानकारी

वेस्पा इलेट्रिका के साथ अप्रीलिया आरएस660 को भी भारत में लाया जाएगा, इन मॉडलों को कंपनी के इटली स्थित फैक्ट्री से कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जाना है।

वेस्पा इलेट्रिका व अप्रीलिया आरएस660 इंडिया लॉन्च जून जानकारी

वेस्पा इलेट्रिका ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है, इसे हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। इसे अन्य स्कूटर की तरह रेट्रो डिजाइन, गोलाकार हेडलैंप दिए जाएंगे लेकिन पीछे इलेक्ट्रिक मोटर लगाया जाएगा।

वेस्पा इलेट्रिका व अप्रीलिया आरएस660 इंडिया लॉन्च जून जानकारी

वेस्पा इलेट्रिका इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। वेस्पा इलेट्रिका को सामान्य चार्जर से सिर्फ 4 घंटे में पूर्ण चार्ज किया जा सकता है।

वेस्पा इलेट्रिका व अप्रीलिया आरएस660 इंडिया लॉन्च जून जानकारी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डीसी मोटर लगाया जाएगा जो कि 4.2 किलोवॉटऑवर की लिथियम आयन बैटरी से जुड़ा हुआ है। यह मिलकर 4 किलोवाट का पॉवर व 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है।

वेस्पा इलेट्रिका व अप्रीलिया आरएस660 इंडिया लॉन्च जून जानकारी

कंपनी ने इसमें 4.3 इंच का टीएफटी डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया है, इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ की सुविधा लायी गयी है। इससे वॉइस कमांड, नोटिफिकेशन आदि प्राप्त किये जा सकते है।

वेस्पा इलेट्रिका व अप्रीलिया आरएस660 इंडिया लॉन्च जून जानकारी

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, एथर 450एक्स को टक्कर देने वाली है। इसके अलावा अप्रीलिया आरएस660 को लाया जाना है जो कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खूब चर्चा में बनी हुई है।

वेस्पा इलेट्रिका व अप्रीलिया आरएस660 इंडिया लॉन्च जून जानकारी

अप्रीलिया आरएस660 को सबसे पहले आईकमा 2019 में पेश किया गया था। इस स्पोर्ट बाइक में 660 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन लगाया गया है, जो 100 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vespa Elettrica To Arrive In India By June As CBU. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 7, 2020, 12:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X