पियाजियो की वेस्पा एलिगेंट 149 बीएस6 की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

भारत में बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू होने के बाद सभी कंपनियां अपने वाहनों को इन मानकों के आधार पर अपग्रेड कर रही हैं। इसी के चलते पियाजियो ने अपने वाहनों में 3 केटेलिटिक कन्वर्टर का इस्तेमाल किया है, जो नुकसान दायक उत्सर्जन को कम करता है।

पियाजियो की वेस्पा एलिगेंट 149 बीएस6 की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

पियाजियो अपनी वेस्पा एलिगेंट 149 को भी बीएस6 मानकों के साथ पेश करने वाली है। इस स्कूटर में भी कंपनी ने 3 केटेलिटिक कन्वर्टर का इस्तेमाल किया है। इस स्कूटर में कंपनी ने 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 3 वाल्व, एसओएचसी इंजन इस्तेमाल किया है।

पियाजियो की वेस्पा एलिगेंट 149 बीएस6 की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

कंपनी ने इस इंजन में एल्युमिनियम सिलेंडर हेड, वैरिएबल स्पार्क टाइमिंग मैनेजमेंट और मैपिंग सेंसिंग फीचर्स का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 7,600 आरपीएम पर 10.3 बीएचपी की पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

पियाजियो की वेस्पा एलिगेंट 149 बीएस6 की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

नई वेस्पा एलिगेंट 149 बीएस6 की पॉवर की तुलना अगर इसके पुराने वैरिएंट वेस्पा एलिगेंट 150 बीएस4 से करें तो इसे पॉवर में 0.7 बीएचपी की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं इसके टॉर्क में 0.3 न्यूटन मीटर की कमी देखी जा सकती है।

पियाजियो की वेस्पा एलिगेंट 149 बीएस6 की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

बता दें कि वेस्पा एलिगेंट 150 बीएस4 की इंजन 6,750 आरपीएम पर 9.9 बीएचपी की पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 10.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता था। इंजन की पॉवर और टॉर्क को छोड़ दें तो कंपनी ने इसके डिजाइन में कोई बदवाल नहीं किया है।

पियाजियो की वेस्पा एलिगेंट 149 बीएस6 की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

नई वेस्पा एलिगेंट 149 बीएस6 के आकार की बात करें तो कंपनी ने इसकी लंबाई को 1,770 मिली मीटर रखा है, वहीं इसकी चौड़ाई को 690 मिली मीटर और ऊंचाई को 1,140 मिली मीटर रखा गया है। इसके अगले हिस्से में वाइजर लगाया गया है।

पियाजियो की वेस्पा एलिगेंट 149 बीएस6 की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

पुराने वैरिएंट की तरह ही इसमें भी अगले पहिये में 200 एमएम की डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में 140 एमएम की ड्रम ब्रेक दी गई है। इसके साथ ही इसमें एबीएस भी दिया गया है। आपको बता दें कि पियाजियो ने हाल ही में वेस्पा वीएक्सएल 149 और एसएक्सएल 149 बीएस6 को लॉन्च किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vespa Elegante 149 BS6 details revealed launch soon, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 5, 2020, 14:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X