Vespa, Aprilia Reopen Dealerships: वेस्पा और अप्रीलिया के डिलरशिप खुले, उत्पादन भी शुरु

पियाजियो ने कर्नाटक में वेस्पा और अप्रीलिया के शोरूम और कस्टमर सर्विस सेंटरों को खोल दिया है। कंपनी ने बेंगलुरु, मैसूर, बेलगांव, मैंगलोर, बीजापुर, देवांगेरे, शिमोगा, उडुपी जैसे शहरों में वेस्पा और अप्रीलिया के शोरूम को खोला है। सामान्य ने बताया है कि स्थानीय प्रशाषन से अनुमति मिलने के बाद शोरूम को खोला गया है और कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

Vespa, Aprilia Reopen Dealerships: वेस्पा और अप्रीलिया के डिलरशिप खुले, उत्पादन भी शुरु

कंपनी ने सभी शोरूम पर कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा एडवाइजरी जारी किया है जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।

Vespa, Aprilia Reopen Dealerships: वेस्पा और अप्रीलिया के डिलरशिप खुले, उत्पादन भी शुरु

कंपनी ने बताया है कि सभी डीलरशिप को सुरक्षित वातावरण में चलाया जा रहा है। हर डीलरशिप पर एक टीम टीम तैनात की गई है जो कॉन्टैक्टलेस ग्रीटिंग करने, सुरक्षात्मक गियर पहनने, हैंड सैनिटाइटर सहित सामाजिक डिस्टर्बेंस प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दे रही हैं।

Vespa, Aprilia Reopen Dealerships: वेस्पा और अप्रीलिया के डिलरशिप खुले, उत्पादन भी शुरु

कंपनी ने ग्राहकों को डीलरशिप पर आने से पहले अपॉइंटमेंट प्री-बुक करने की सलाह दी है ताकि शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। पियाजियो ने बारामती, महाराष्ट्र के प्लांट में वेस्पा और अप्रीलिया के स्कूटरों का उत्पादन भी शुरू कर दिया है।

Vespa, Aprilia Reopen Dealerships: वेस्पा और अप्रीलिया के डिलरशिप खुले, उत्पादन भी शुरु

पियाजियो ने अपने वेस्पा ब्रांड के दो बीएस6 स्कूटरों को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। वेस्पा वीएक्सएल 149 और वेस्पा एसएक्सएल 149 के बीएस6 मॉडलों को बाजार में उतारा गया है।

Vespa, Aprilia Reopen Dealerships: वेस्पा और अप्रीलिया के डिलरशिप खुले, उत्पादन भी शुरु

साथ ही कंपनी ने वेस्पा एलिगेंट 149 के बीएस6 मॉडल को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर 149 cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 10.3 bhp पॉवर और 10.6 Nm टॉर्क प्रदान करता है।

Vespa, Aprilia Reopen Dealerships: वेस्पा और अप्रीलिया के डिलरशिप खुले, उत्पादन भी शुरु

दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2020 में पियाजियो ने वेस्पा के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। कंपनी ने घोषणा की थी कि इस स्कूटर को जून 2020 में उतारा जाएगा। हालांकि, वर्तमान में कोरोना वायरस की स्थिति के कारण स्कूटर के लॉन्च को टाला भी जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vespa, Aprilia reopen dealership in Karnataka resumes production. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 20, 2020, 12:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X