Useful Bike Accessories: अपनी बाइक में इस्तेमाल करें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

मौजूदा वक्त में अपने वाहनों के मॉडिफाई करना या उनमें अतरिक्त एक्सेसरीज का इस्तेमाल करना एक आम बात होती जा रही है। बाजार में वाहनों के लिए कई बेहतरीन एक्सेसरीज मौजूद हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी बाइक में कर सकते हैं।

Useful Bike Accessories: अपनी बाइक में इस्तेमाल करें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

1. वॉटरप्रूफ फोन होल्डर

आज के समय में बाजार में बेचे जा रहे ज्यादातर फोन या तो वॉटर रजिस्टेंट हैं या वॉटरप्रूफ हैं। लेकिन इसके बाद भी आपको अपने फोन को बारिश के पानी से बचाना चाहिए और इसी काम में आपकी मदद करता है कि वॉटरप्रूफ फोन होल्डर, जो आसानी से बाजार में मिल जाता है।

Useful Bike Accessories: अपनी बाइक में इस्तेमाल करें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

2. फोन चार्जर

मौजूदा समय में कुछ वाहन निर्माता कंपनियां ऐसी हैं, जो अपने दो-वाहनों में मोबाइल चार्जिंग का सपोर्ट दे रही हैं। लेकिन अगर आपके पास ऐसे दो-पहिया वाहन नहीं हैं तो ऐसे ऐसे में आप आफ्टर मार्केट एक अच्छा फोन चार्जर अपनी बाइक या स्कूटर में लगवा सकते हैं।

Useful Bike Accessories: अपनी बाइक में इस्तेमाल करें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

3. हेलमेट लैंप्स

भारत जैसे देशों में बाइक चलाने वालों हमेशा ही खतरा बना रहता है। जब भी आप बाइक राइड कर रहे हों, जो ऐसे में कुछ भी आपके सामने आ सकता है और यह खतरा रात के समय में सबसे ज्यादा हो जाता है। ऐसे में आपको लॉन्ग राइड के लिए हेलमेंट लैंप का इस्तेमाल करना चाहिए।

Useful Bike Accessories: अपनी बाइक में इस्तेमाल करें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

4. एक्शन कैमरा

इन दिनों कारों के साथ-साथ बाइक और स्कूटरों में एक्शन कैमरा का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। यह एक्शन कैमरा बाइकर्स अपने हेलमेट में फिट करते हैं और अपनी रोमांचक राइड को रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह कैमरा एक बड़ी प्राइस रेंज में उपलब्ध है।

Useful Bike Accessories: अपनी बाइक में इस्तेमाल करें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

5. हेलमेट कूलर

बाइक चलाते हुए सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है। लेकिन गर्मियों में हेलमेट पहन कर बाइक चलाना बहुत ही परेशानी भरा होता है, क्योंकि हेलमेट के अंदर बहुत गर्मी लगती है। ऐसे में आप हेलमेट कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे हेलमेट के अंदर गर्मी नहीं लगेगी।

Useful Bike Accessories: अपनी बाइक में इस्तेमाल करें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

6. कूल्ड राइडिंग वेस्ट

अब जब की हेलमेट कूलर की मदद से आपने अपने सिर और चेहरे को तो ठंडा कर लिया लेकिन अभी आपका शरीर गर्म ही है। शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए आप कूल्ड राइडिंग वेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके आपकी बाइक राइड बहुत ही सुखद हो जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Useful Budget Accessories For Bikes Scooters Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 26, 2020, 17:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X