Royal Enfield Connected Feature: रॉयल एनफील्ड अपनी आने वाली बाइकों में करेगी इस्तेमाल

भारत में मौजूदा समय में कई वाहन कंपनियां हैं जो अपने वाहनों में कनेक्टेड तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं। इस कंपनियों में ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां शामिल है। लेकिन अब इस तकनीक का इस्तेमाल भारत की बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी करने जा रही है।

Royal Enfield Connected Feature: रॉयल एनफील्ड अपनी आने वाली बाइकों में करेगी इस्तेमाल

जी हां, रॉयल एनफील्ड अपनी आने वाली बाइकों में कनेक्टेड तकनीक का इस्तेमाल करने का प्लान बना रही है। बाइक वाले की एक रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइकों में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन भी दे सकती है।

Royal Enfield Connected Feature: रॉयल एनफील्ड अपनी आने वाली बाइकों में करेगी इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार कंपनी इन कनेक्टेड फीचर्स के अपनी आने वाली दो से तीन बाइकों में इस्तेमाल करने वाली है। आपको बता दें कि हाल ही में टीवीएस और हीरो मोटोकॉर्प ने भी इस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को दर्शाया था।

Royal Enfield Connected Feature: रॉयल एनफील्ड अपनी आने वाली बाइकों में करेगी इस्तेमाल

लेकिन चेन्नई की बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक में स्मार्टफोन कनेक्ट के साथ-साथ इंटीग्रेटेड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देने का भी विचार बना रही है। कंपनी की कुछ बाइकों में राइडर अपने राइडिंग डेटा को अपने स्मार्टफोन पर देख सकेगा।

Royal Enfield Connected Feature: रॉयल एनफील्ड अपनी आने वाली बाइकों में करेगी इस्तेमाल

राइडर का स्मार्टफोन बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से जुड़ा हुआ रहेगा। वहीं कंपनी अपनी कुछ बाइकों में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ एलईडी डिस्प्ले भी इस्तेमाल करेगी जो राइडर के लिए नेविगेशन दिखाने का काम करेगी।

Royal Enfield Connected Feature: रॉयल एनफील्ड अपनी आने वाली बाइकों में करेगी इस्तेमाल

रॉयल एनफील्ड इन फीचर्स को अपनी बाइक में तब इस्तेमाल करेगी जब वह पूरी तरह से मार्केट में रिसर्च कर लेगी। इसके साथ ही इन फीचर्स को जोड़ने पर बढ़ने वाली बाइक की कीमत के बारे में कंपनी विचार करेगी।

Royal Enfield Connected Feature: रॉयल एनफील्ड अपनी आने वाली बाइकों में करेगी इस्तेमाल

माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक मिटिओर में कनेक्टेड तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस बाइक को कंपनी के नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके लॉन्च को लॉकडाउन के चलते आगे बढ़ा दिया गया है।

Model Colour Old BS6 Price New BS6 Price
Bullet 350 BS6 Silver, White ₹1,21,583 ₹1,21,583
Bullet 350 ES BS6 Black, Desert Dust ₹1,21,583 ₹1,21,583
Himalayan BS6 White, Black ₹1,21,583 ₹1,21,583

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming Royal Enfield motorcycles might feature connected technology details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X