UK Prime Minister Rides Hero Cycle: यूके के प्रधानमंत्री ने चलाई हीरो की मेक-इन-इंडिया साइकिल

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूके में डिजाइन की गई एक मेक-इन-इंडिया हीरो साइकिल की सवारी करते हुए देखा गया है। बोरिस जॉनसन ने हाल ही में एक नई जीबीपी 2-बिलियन साइकलिंग और वॉकिंग ड्राइव की शुरुआत की है।

UK Prime Minister Rides Hero Cycle: यूके के प्रधानमंत्री ने चलाई हीरो की मेक-इन-इंडिया साइकिल

उन्होंने इस ड्राइव की शुरुआत कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए सरकार की मोटापा-रोधी रणनीति तहत की है। 56 साल के जॉनसन एक एनथूसिएस्ट साइकिल चालक हैं और उन्हें एक हीरो वाइकिंग प्रो बाइक की सवारी करते हुए देखा गया है।

UK Prime Minister Rides Hero Cycle: यूके के प्रधानमंत्री ने चलाई हीरो की मेक-इन-इंडिया साइकिल

जॉनसन इस साइकिल की सवारी नॉटिंघम के नॉटिंघम हेरिटेज सेंटर, मध्य इंग्लैंड में मंगलवार को करते हुए देखे गए थे। जॉनसन ने इस ड्राइव के चलते साइकिल प्रशिक्षण योजना की भी शुरुआत की है। इस बारे में जॉनसन ने जानकारी दी है।

UK Prime Minister Rides Hero Cycle: यूके के प्रधानमंत्री ने चलाई हीरो की मेक-इन-इंडिया साइकिल

जॉनसन जो कि खुद एक कोरो सरवाइवर हैं, उन्होंने कहा कि "लोगों को फिट और स्वस्थ होने और बीमारी के जोखिम को कम करने के लिए साइकिलिंग बहुत जरूरी है। इसके साथ ही साइकिलिंग पर्यावरण की सुरक्षा और भीड़भाड़ को कम करने में भी मदद करती है।"

UK Prime Minister Rides Hero Cycle: यूके के प्रधानमंत्री ने चलाई हीरो की मेक-इन-इंडिया साइकिल

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जॉनसन द्वारा चलाई जा रही हीरो वाइकिंग प्रो बाइक भारत की हीरो मोटर्स कंपनी के ही एक अन्य ब्रांड इंसिन का हिस्सा है। इस साइकिल को मैनचेस्टर में डिजाइन किया गया है और भारत में इस साइकिल को बनाया गया है।

UK Prime Minister Rides Hero Cycle: यूके के प्रधानमंत्री ने चलाई हीरो की मेक-इन-इंडिया साइकिल

बता दें कि हीरो साइकिल्स ने वाइकिंग, रिडिक और राइडेल ब्रांड को खरीद लिया है और इंसिनक्स ब्रांड कके तहत अपने साइकिल रेंज को दोबारा डिजाइन किया है। कंपनी का कहना है कि इंसिनक्स रेंज के तहत मौजूदा समय में 75 बाइक्स बेची जा रही हैं।

UK Prime Minister Rides Hero Cycle: यूके के प्रधानमंत्री ने चलाई हीरो की मेक-इन-इंडिया साइकिल

हीरो मोटर्स कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, पंकज एम. मुंजाल ने कहा कि "हमें इस बात की खुशी है कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंंत्री बोरिस जॉनसन हमारी इंसिनक्स वाइकिंग बाइक को चला रहे हैं। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
United Kingdom Prime Minister Rides Heros Make In India Cycle Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 30, 2020, 13:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X