TVS XL100 Gets New EMI Scheme: टीवीएस ने एक्सएल100 के लिए पेश की नई ईएमआई स्कीम

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी मोपेड टीवीएस एक्सएल100 के लिए 'बाय नाउ, पे आफ्टर 6 मन्थ्स' नाम की नई ईएमआई स्कीम पेश की है। जानकारी के अनुसार दो-पहिया वाहन इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है कि ऐसी स्कीम पेश की गई है।

TVS XL100 Gets New EMI Scheme: टीवीएस ने एक्सएल100 के लिए पेश की नई ईएमआई स्कीम

इस स्कीम के तहत टीवीएस एक्सएल100 खरीदने वाले ग्राहक को ईएमआई शुरू करने से पहले 6 महीने की मोहलत मिलती है। कंपनी की माने तो ‘बाय नाउ, पे आफ्टर 6 मन्थ्स' स्कीम में लोन टू वैल्यू (एलटीवी को 75 प्रतिशत रखा गया है।

TVS XL100 Gets New EMI Scheme: टीवीएस ने एक्सएल100 के लिए पेश की नई ईएमआई स्कीम

आपको बता दें कि टीवीएस एक्सएल100 की कीमत 44,294 रुपये से 46,114 रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब सभी वाहन निर्माता कंपनियां आर्थिक मंदी से उबरने की कोशिश कर रही हैं।

TVS XL100 Gets New EMI Scheme: टीवीएस ने एक्सएल100 के लिए पेश की नई ईएमआई स्कीम

इसके लिए कंपनियां नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई स्कीम और कई तरह के ऑफर्स पेश कर रही हैं। इसके साथ ही कंपनियां आकर्षक ब्याज दरों के साथ कई डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रही है। बता दें कि टीवीएस की यह स्कीम आने वाली 31 जुलाई तक सीमित है।

TVS XL100 Gets New EMI Scheme: टीवीएस ने एक्सएल100 के लिए पेश की नई ईएमआई स्कीम

आपको बता दें कि टीवीएस एक्सएल100 होसुर स्थित टीवीएस मोटर की लाइन-अप में सबसे सस्ती पेशकश है। टीवीएस मोटर ने इस मोपेड में 99.7 सीसी का सिगंल सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया है।

TVS XL100 Gets New EMI Scheme: टीवीएस ने एक्सएल100 के लिए पेश की नई ईएमआई स्कीम

टीवीएस एक्सएल100 का यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 4.3 बीएचपी की पॉवर और 3,500 आरपीएम पर 6.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। हाल ही में कंपनी ने इसे बीएस6 मानकों पर अपग्रेड किया है, जिसके बाद इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है।

TVS XL100 Gets New EMI Scheme: टीवीएस ने एक्सएल100 के लिए पेश की नई ईएमआई स्कीम

इस तकनीक के इस्तेमाल से इस मोपेड की एक्सलेशन पहले से बेहतर हुई है और इसके साथ ही इसकी ईंधन दक्षता में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा इस मोपेड में ईजी ऑन-ऑफ स्विच, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, पेट्रोल रिजर्व इंडीकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS XL100 Offered With New EMI Scheme Buy Now Pay After 6 Months To Boost Sales, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 4, 2020, 17:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X