TVS Smart Scooters And Bikes: टीवीएस ने इन बाइक व स्कूटर को बनाया स्मार्ट, लगी है नई कनेक्टेड तकनीक

टीवीएस मोटर (TVS MOTOR) देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी में से है तथा कंपनी एंट्री लेवल से लेकर कई टॉप स्तर के सेगमेंट में अपने वाहन उपलब्ध कराती है। कंपनी समय के साथ अपने मॉडलों को भी अपडेट कर रही है।

TVS Smart Scooters And Bikes: टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट कनेक्टेड तकनीक स्कूटर व बाइक जानकारी

स्मार्टएक्सोनेक्ट, टीवीएस की खुद की कनेक्टेड तकनीक है जिससे ब्लूटूथ वाली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के माध्यम से चालक वाहन से कनेक्टेड रह सकते हैं। यह तकनीक नेविगेशन असिस्ट, आखिरी पार्किंग लोकेशन, कॉलर आईडी, मैसेज नोटिफिकेशन आदि की सुविधा मिलती है।

TVS Smart Scooters And Bikes: टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट कनेक्टेड तकनीक स्कूटर व बाइक जानकारी

इसे सबसे पहले कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मॉडल्स में लाया था लेकिन इसे अब अन्य रेंज के वाहनों में भी उपलब्ध कराया जा रहा है। हम आज आपके लिए उन्हीं वाहनों की लिस्ट लेकर आये हैं जिसमें यह कनेक्टेड तकनीक दी गयी है। आइये जानते हैं इनके वाहनों के बारें में:

TVS Smart Scooters And Bikes: टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट कनेक्टेड तकनीक स्कूटर व बाइक जानकारी

1. टीवीएस जुपिटर ग्रांडे

टीवीएस जुपिटर ग्रांडे कंपनी की सबसे सस्ती मॉडल है जो कि स्मार्टएक्सोनेक्ट फीचर के साथ उपलब्ध है। इस फीचर के कंपनी ने इस स्कूटर में पिछले साल जोड़ा था, कुछ समय पहले ही इसे बीएस6 अवतार में लाया गया है। टीवीएस जुपिटर ग्रांडे को वर्तमान में 68,562 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है।

TVS Smart Scooters And Bikes: टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट कनेक्टेड तकनीक स्कूटर व बाइक जानकारी

2. टीवीएस एनटार्क 125

टीवीएस एनटार्क 125 कंपनी की पहली मॉडल थी जिसे टीवीएस एनटार्क 125 कनेक्टेड तकनीक के साथ लाया गया था, यह भारत की सबसे अधिक फीचर्स वाली स्कूटर में से एक है। टीवीएस एनटार्क 125 को 66,885 रुपये की शुरूआती कीमत पर बेचा जाता है तथा इसके टॉप वैरिएंट रेस एडिशन की कीमत 73,365 रुपये रखी गयी है।

TVS Smart Scooters And Bikes: टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट कनेक्टेड तकनीक स्कूटर व बाइक जानकारी

3. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी

टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 200 4वी को ने कनेक्टेड सिस्टम के साथ पिछले साल ही अपडेट किया गया है। इस प्रीमियम बाइक का डिस्प्ले स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक की वजह से नेविगेशन, रेस टेलीमेट्री, टूर मोड, लीन एंगल मोड, क्रैश अलर्ट आदि की जानकारी देता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को 1।27 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

TVS Smart Scooters And Bikes: टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट कनेक्टेड तकनीक स्कूटर व बाइक जानकारी

4. टीवीएस अपाचे आरआर 310

टीवीएस अपाचे आरआर 310 भारतीय बाजार में कंपनी फ्लैगशिप मॉडल है, वर्तमान में इसे 2.4 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है। इस बाइक में 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो स्मार्टएक्सोनेक्ट की जानकारी देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Smart Scooters And Bikes. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 15, 2020, 19:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X