TVS Scooty Pep Plus BS6 Price Hike: टीवीएस स्कूटी पेप प्लस बीएस6 की कीमत में बढ़ोत्तरी, जाने कितनी

बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर इंडिया ने हाल में अपने चार स्कूटर और बाइक की कीमत में इजाफा किया है। इस लिस्ट में टीवीएस जुपिटर बीएस6, टीवीएस एनटॉर्क 125 बीएस, स्पोर्ट बीएस6 और रेडान बीएस6 शामिल है।

TVS Scooty Pep Plus BS6 Price Hike: टीवीएस स्कूटी पेप प्लस बीएस6 की कीमत में बढ़ोत्तरी

लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि टीवीएस ने अपनी एक और स्कूटर टीवीएस स्कूटी पेप प्लस बीएस6 की कीमत में भी इजाफा कर दिया है। अब कंपनी की इस एंट्री-लेवल स्कूटर की कीमत 52,554 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

TVS Scooty Pep Plus BS6 Price Hike: टीवीएस स्कूटी पेप प्लस बीएस6 की कीमत में बढ़ोत्तरी

आपको बता दें कि टीवीएस स्कूटी पेप प्लस बीएस6 को इसी साल अप्रैल माह में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इस स्कूटर की कीमत 51,754 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। अब कंपनी ने इसकी कीमत में 800 रुपये का इजाफा किया है।

MOST READ: Bajaj Pulsar 125 BS6 Split-Seats India Launch: बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट बीएस6 जल्द होगी लॉन्चMOST READ: Bajaj Pulsar 125 BS6 Split-Seats India Launch: बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट बीएस6 जल्द होगी लॉन्च

TVS Scooty Pep Plus BS6 Price Hike: टीवीएस स्कूटी पेप प्लस बीएस6 की कीमत में बढ़ोत्तरी

ध्यान देने वाली बात यह है कि टीवीएस मोटर ने इसके तीनों वैरिएंट स्टैंडर्ड, बेबीलिसियस और मैट एडिशन की कीमत में इजाफा किया है। बता दें कि इसकी की कीमत के अलावा इस स्कूटर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

TVS Scooty Pep Plus BS6 Price Hike: टीवीएस स्कूटी पेप प्लस बीएस6 की कीमत में बढ़ोत्तरी

इसके इंजन की बात करें तो इसमें बीएस6 मानकों पर आधारित 87.8 सीसी सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 6,500 आरपीएम पर 4.9 बीएचपी की पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 5.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

MOST READ: Ather Energy Expansion Plans: एथर एनर्जी 8 नए शहरों में इस साल शुरू करेगी बिक्रीMOST READ: Ather Energy Expansion Plans: एथर एनर्जी 8 नए शहरों में इस साल शुरू करेगी बिक्री

TVS Scooty Pep Plus BS6 Price Hike: टीवीएस स्कूटी पेप प्लस बीएस6 की कीमत में बढ़ोत्तरी
Variant Od BS6 Price New BS6 Price Price Hike
Standard ₹51,754 ₹52,554 ₹800
Babelicious ₹52,954 ₹53,754 ₹800
Matte Edition ₹52,954 ₹53,754 ₹800

टीवीएस ने इस स्कूटर में टॉर्क सेंसर के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। बता दें कि मेकेनिकल और फीचर्स के अनुसार इसके किसी भी वैरिएंट में कोई बदलाव नहीं है। कंपनी ने वैरिएंट के अनुसार सिर्फ इसके रंगों में परिवर्तन किया है।

TVS Scooty Pep Plus BS6 Price Hike: टीवीएस स्कूटी पेप प्लस बीएस6 की कीमत में बढ़ोत्तरी

इसका स्टैंडर्ड वैरिएंट रेविंग रेड, ग्लिटरी गोल्ड, फ्रोस्टेड ब्लैक और नेरो ब्लू में आता है, वहीं बेबीलिसियस वैरिएंट सिर्फ एक कलर प्रिंसेस पिंक कलर और इसका मैट एडिशन दो रंगो एक्वा मैट और कोरल मैट में बाजार में बेचा जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Scooty Pep Plus BS6 Price Increased By Rs 800 Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 6, 2020, 16:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X