TVS Retron Registered: टीवीएस रेट्राॅन को कंपनी ने किया रजिस्टर, क्या होगी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर?

हाल ही में टीवीएस ने कुछ नए टू-व्हीलर के नाम का ट्रेडमार्क कराया है। अब इस सूची में एक और वाहन को शामिल किया गया है। बताया जाता है कि कंपनी ने नया ट्रेडमार्क 'रेट्राॅन' नाम से पंजीकृत कराया है। जानकारी के अनुसार टीवीएस रेट्राॅन एक रेट्रो लुक वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है और यह टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर से अधिक प्रीमियम हो सकती है।

TVS Retron Registered: टीवीएस रेट्राॅन को कंपनी ने किया रजिस्टर, क्या होगी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर?

बताया जाता है कि टीवीएस रेट्राॅन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एथर 450 एक्स को टक्कर दे सकती है। बता दें कि टीवीएस ने 2018 के ऑटो एक्सपो में क्रेऑन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। इस हिसाब से यह उम्मीद की जा रही है कि रेट्राॅन एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है।

TVS Retron Registered: टीवीएस रेट्राॅन को कंपनी ने किया रजिस्टर, क्या होगी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर?

यह भी कहा जा रहा है कि टीवीएस रेट्राॅन का डिजाइन टीवीएस की रेडॉन बाइक से प्रेरित हो सकता है, यह फिर यह रेडॉन का इलेक्ट्रिक अवतार हो सकता है। हालांकि, टीवीएस रेट्राॅन के बारे में अभी कंपनी ने अधिक जानकारी नहीं दी है।

TVS Retron Registered: टीवीएस रेट्राॅन को कंपनी ने किया रजिस्टर, क्या होगी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर?

टीवीएस ने कुछ नए ट्रेडमार्क की बात करें तो इसी महीने टीवीएस 'फिएरो' का भी ट्रेडमार्क रजिस्टर किया गया है। टीवीएस फिएरो 90 के दशक में बिकने वाली पॉपुलर बाइकों में एक थी। हालांकि, कअब कंपनी इसे नए अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है।

TVS Retron Registered: टीवीएस रेट्राॅन को कंपनी ने किया रजिस्टर, क्या होगी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर?

इसके साथ ही कंपनी ने 'जेप्लिन' और 'रेडर' नाम का भी ट्रेडमार्क कराया है। टीवीएस जेप्लिन एक क्रूजर बाइक होने वाली है जो रॉयल एनफील्ड के बाइकों से मुकाबला करेगी जबकि टीवीएस रेडर एक एडवेंचर बाइक होगी जो हीरो एक्सपल्स 200 और केटीएम की बाइकों को टक्कर देगी।

TVS Retron Registered: टीवीएस रेट्राॅन को कंपनी ने किया रजिस्टर, क्या होगी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर?

हाल ही में टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 200 4वी के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। इस एडिशन को अपाचे मोटरसाइकिल के 40 लाख यूनिट का उत्पादन पूरा होने के जश्न में उतारा गया है। इसकी कीमत 1.31 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गयी है।

TVS Retron Registered: टीवीएस रेट्राॅन को कंपनी ने किया रजिस्टर, क्या होगी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर?

यह पुराने वर्जन के मुकाबले 9000 रुपये महंगी है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के डिजाईन को वैसा ही रखा गया है लेकिन इसे खास नए ब्लू रंग विकल्प में लाया गया है। इसके साथ तीन राइडिंग मोड, कनेक्टेड तकनीक सहित ढेर सारे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं, जो इसे स्टैण्डर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Retron new trademark registered could be an electric scooter. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 12, 2020, 12:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X